The Lallantop

'साय रा नरसिम्हा रेड्डी' फिल्म को टीवी पर दिखाने के लिए Zee ने दिए बहुत सारे करोड़ रुपये!

अमिताभ बच्चन, अनुष्का शेट्टी और चिरंजीवी की ये फिल्म भी काफी महंगी है.

Advertisement
post-main-image
ज़ी टीवी समूह ने फ़िल्म के सभी भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम) में के राइट्स ख़रीदे हैं. फोटो सोर्स- बुक माय शो.

फिल्म 'साय रा नरसिम्हा रेड्डी' के टीजर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. मल्टी स्टारर ये फिल्म 250 करोड़ रुपए के मेगाबजट में बनी है. जिसका खूब बज़ है. अब इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स ने भी तगड़ी कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' के सैटेलाइट राइट्स 125 करोड़ रुपये में बिके हैं. ज़ी टीवी समूह ने फ़िल्म के सभी भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम) के राइट्स ख़रीदने में ये रकम ख़र्च की है.

Advertisement

वहीं फिल्म के सभी भाषाओं के डिजिटल राइट्स अ'मेज़न प्राइम' ने 40 करोड़ रुपये में ख़रीदे हैं. कहा जा रहा है कि साउथ सिनेमा की ये पहली फिल्म है, जिसके सैटेलाइट राइट्स इतनी भारी कीमत में बिके हैं.


फिल्म में एक्टर चिरंजीवी का अहम रोल है. उनके बेटे राम चरन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
फिल्म में एक्टर चिरंजीवी का अहम रोल है. उनके बेटे राम चरन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' को तेलुगू के अलावा तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा. इसके डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी हैं. फ़िल्म को चिरंजीवी के बेटे राम चरन ने प्रोड्यूस किया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म में 200 करोड़ रुपये लगाए हैं.

Advertisement

फिल्म में साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं. चिरंजीवी से लेकर अमिताभ बच्चन, सुदीप, विजय सेतुपति और नयनतारा. साथ में 'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया भी हैं. फिल्म का ट्रेलर आज 18 सितंबर की शाम को रिलीज किया जाएगा. और थियेटर में फिल्म देखने के लिए लोगों को 2 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा.




देखें वीडियो- कबीर सिंह के बाद अपनी अगली फिल्म के लिए संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर को कपूर चुना है


Advertisement
Advertisement