Paris Olympics 2024 जारी है. भारत अभी तक तीन मेडल्स जीता है. तीनों ही शूटिंग में आए हैं. यानी इंडियन शूटर्स ने पेरिस में कमाल किया है. पेरिस ओलंपिक्स से ही 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट की एक तस्वीर वायरल है. चीन की ब्रॉन्ज मेडल विनर शूटर ( Zhang Qiongyue) की राइफल में लगे ‘Hello Kitty’ स्टीकर्स को खूब शेयर किया जा रहा है.
Paris Olympics में मेडल जीतने वाली शूटर की राइफल पर फिदा हुई दुनिया, ऐसा क्या था?
चीन की शूटर झांग कियोनग्यू ने 50 मीटर शूटिंग इवेंट में पिछले हफ्ते तीसरी पोजीशन हासिल की. इस इवेंट में चीन 2016 में हुए रियो ओलंपिक्स के बाद कोई मेडल जीता है.

चीन की शूटर झांग कियोनग्यू ने 50 मीटर शूटिंग इवेंट में पिछले हफ्ते तीसरी पोजीशन हासिल की. इस इवेंट में चीन 2016 में हुए रियो ओलंपिक्स के बाद कोई मेडल जीता है. जिसके बाद से झांग कियोनग्यू की खूब तारीफ की जा रही है. मेडल की तारीफ के अलावा झांग की राइफल भी खूब चर्चा बटोर रही है. उनकी राइफल में ‘Hello Kitty’ के कई स्टीकर्स लगे देखे गए. वैसे ही जैसे हम अपनी कोई भी कीमती चीज को सजाकर रखते हैं.
झांग कियोनग्यू की राइफल में एक नहीं कई सारे स्टीकर्स लगे देखे गए. राइफल की बट से लेकर उसकी ग्रिप पर ‘Hello Kitty’ स्टीकर्स नजर आए. ये सब वैसा ही दिख रहा था जैसा PUBG जैसे किसी मोबाइल या कंप्यूटर गेम में होता है. जहां यूजर्स अपनी गन कस्टमाइज कर सकते हैं.
‘Hello Kitty’ स्टीकर्स देख सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन देने लगे. एक सज्जन ने लिखा,
“अगर ये स्टीकर्स उन्हें किसी तरह का लाभ देते होंगे तो ये दूसरे शूटर्स के लिए अनुचित होगा.”
एक यूजर ने लिखा,
“हरेक स्टीकर दिल जीतने वाला है.”
एक अन्य यूजर ने लिखा,
“मैंने COD की स्किन को लेकर अपना पक्ष बदल लिया है. मुझे अब वो पसंद है. मैं ये समझ सकता हूं.”
एक यूजर ने लिखा,
“‘The Hello Kitty Shooter’ किसी सीरियल किलर के लिए भयानक नाम या हेडलाइन है.”
चीनी शूटर की राइफल पर लगे ‘Hello Kitty’ स्टीकर्स किसी को खूब पसंद आए, तो कई लोगों ने अपने किसी गेम से जुड़े पुराने दिन याद कर लिए. आपको ये कैसे लगे, हमें कमेंट करके बताइए.
वीडियो: Paris Olympics 2024: जिम्नास्ट से शूटर बनीं एड्रियाना रूना ने अपने देश के लिए जीता ओलंपिक्स का पहला गोल्ड, कहानी हैरान कर देगी !