छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बलात्कार और पोक्सो एक्ट (POCSO) के आरोपों में बंद चार कैदी जेल से भाग गए. ये सभी विचाराधीन कैदी थे जो जेल से अब फरार हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन चारों ने जेल के अंदर बनी एक गौशाला की दीवार के सहारे दोपहर 3 से 4 बजे के बीच भागने की योजना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में जेल से भागे 4 कैदी, चारों पर रेप और POCSO का मुकदमा चल रहा था
CCTV में चारों कैदी 25 फीट ऊंची दीवार को रस्सी के सहारे चढ़कर भागते नजर आ रहे हैं.

न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फरार कैदियों की पहचान दशरथ सिदार (19), चंद्रशेखर राठिया (20), राजा कंवर (22) और सर्ना सिंकु (26) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि ये सभी बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों में विचाराधीन थे. चंद्रशेखर राठिया रायगढ़ का रहने वाला है, जबकि बाकी तीनों कोरबा के रहने वाले हैं.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल की है जिसमें चारों कैदी 25 फीट ऊंची दीवार को रस्सी के सहारे चढ़कर भागते नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
दूसरी तरफ इस फरारी के पीछे अंदरूनी मदद की आशंका भी जताई जा रही है क्योंकि जेल प्रशासन के अनुसार, घटना के समय जेल की बिजली काट दी गई थी. चारों आरोपी अलग-अलग मामलों में जेल में बंद थे और उन पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था.
गौरतलब है कि जुलाई में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब केरल की कन्नूर सेंट्रल जेल से बलात्कार का दोषी गोविंदचामी फरार हो गया था. वह 2011 में एक 23 वर्षीय महिला के बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी पाया गया था. गोविंदचामी को बाद में एक स्थानीय निवासी की सूचना पर पकड़ लिया गया, जब वह तालाप इलाके में एक कुएं के पास छिपा मिला था.
वीडियो: दिल्ली की साकेत कोर्ट में कैदियों में झड़प, एक कैदी की मौत