The Lallantop

तेजस्वी का EC पर नया आरोप, बोले- 'मेरा EPIC नंबर बदला, तो कितनों के साथ ऐसा हुआ होगा'

EPIC नंबर एक यूनिक कोड होता है जो हर मतदाता को दिया जाता है.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी यादव चुनाव आयोग को लगातार निशाने पर ले रहे हैं. (India Today)

बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उनका EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) बदल दिया गया है. तेजस्वी ने इसे साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोगों के नाम काटे जा सकते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा,

Advertisement

"अगर मेरा EPIC नंबर बदला जा सकता है, तो फिर कितने लोगों के EPIC नंबर बदले गए होंगे? यही सवाल हम चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं. यह वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने की साज़िश है..."

EPIC नंबर एक यूनिक कोड होता है जो हर मतदाता को दिया जाता है. यही वोटर की पहचान मानी जाती है. अगर इसमें कोई फेरबदल होता है, मतदाता की वैधता पर सवाल खड़े हो सकते हैं. चुनाव आयोग ने अबतक अपने बयान में EPIC नंबर को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आयोग ने कहा है कि

Advertisement

"सभी वैध मतदाताओं को नए पहचान पत्र दिए जाएंगे. इसलिए सभी मतदाताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी नई फ़ोटोग्राफ़ 1 सितंबर 2025 तक अपने ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) को जमा कर दें."

इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया है. 1 अगस्त को चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया. इसी के बाद RJD नेता तेजस्वी ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनके यहां BLO आई थीं और उन्होंने वेरिफिकेशन का काम किया था. इसके बावजूद वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है.

तेजस्वी यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग ने अपनी सफाई दी. चुनाव आयोग ने बूथ लिस्ट जारी की और दिखाया कि 416वें नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम और साथ में उनकी तस्वीर भी चस्पा है.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: वोटर वेरिफिकेशन पर चुनाव आयोग के खिलाफ क्या बोले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव?

Advertisement