साउथ अफ्रीका चैंपियंस (South Africa Champions) ने 2 अगस्त को पाकिस्तान चैंपियंस को मात देकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (World Championship of Legends) लीग जीती. ये मैच काफी रोमांचक था, लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा में रहे लीग के मालिक हर्षित तोमर (Harshit Tomar). फाइनल के बाद उन्होंने कैमरा पर लीग की प्रेजेंटर करिश्मा कोटक (Karishma Kotak) से कुछ ऐसा कहा जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की थी. इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया है.
'मैं आपको प्रपोज...' WCL के मालिक ने ऑन कैमरा महिला एंकर को किया सरप्राइज, वीडियो वायरल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को मात दी. मैच की प्रेजेंटेशन में इस लीग के मालिक और प्रेजेंटर करिश्मा कोटक का वीडियो वायरल हो गया है.

वीडियो में प्रेजेंटर करिश्मा, हर्षित तोमर से पूछती हैं कि अब उनके सेलिब्रेशन को लेकर क्या प्लान हैं? हर्षित ने जवाब देते हुए कहा,
एक बार जब ये खत्म हो जाएगा तो शायद मैं आपको प्रपोज करूंगा. आपना ख्याल रखिए. शुक्रिया.
उनका ये जवाब सुनकर कुछ पल के लिए करिश्मा सरप्राइज हो गईं. वो समझ नहीं पाईं कि हुआ क्या. उन्होंने खुद को संभाला और फिर सेगमेंट जारी रखते हुए कहा,
ओह माय गॉड. बैक टू स्टुडियो.
ये फिलहाल साफ नहीं है कि हर्षित मजाक में ये सब कह रहे थे या फिर वो वाकई में ऐसा करने वाले थे. इस वीडियो के बाद हर्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करिश्मा के साथ तस्वीर शेयर की. इसके कैप्शन में हर्षित ने एक हार्ट का इमोजी पोस्ट किया.
अगर फाइनल मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए. ओपनर शरजील खान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. इस पारी में 4 छक्के और 9 चौके शामिल थे. वहीं अमीन ने अंत में 19 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके लगाकर नाबाद 36 रन बनाए.
196 के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. हाशिम आमला और एबी डिविलियर्स ने पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 72 रन बनाए. डिविलियर्स ने यहां विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 60 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके जड़े. वहीं जेपी डुमिनी के बल्ले से भी 50 रन निकले. साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट और 19 गेंदें रहते हुए ही टारगेट चेज कर लिया.
वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले