कहां चला गया एक नंबर?
मेघना ने गौतमबुद्ध नगर के स्टेप बाइ स्टेप स्कूल (सेक्टर 132) से पढ़ाई की है. 12वीं क्लास में उसके पास इतिहास, भूगोल, साइकॉलजी, इंग्लिश और इकनॉमिक्स कुल पांच विषय थे. इनमें से मेघना को इतिहास, भूगोल, साइक़लजी और इकनॉमिक्स में हर विषय में 100-100 नंबर मिले, लेकिन इंग्लिश में उन्हें 100 में से 99 नंबर मिले. और इस तरह से उन्होंने 500 अंकों की परीक्षा में कुल 499 अंक हासिल किए.
कितना पढ़ती थीं मेघना?

मेघना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा-मम्मी और स्कूल के टीचर्स को दिया है.
इंडिया टुडे से बातचीत में मेघना ने बताया कि उन्हें कभी ये यकीन नहीं था कि बोर्ड में उन्हें 499 अंक मिलेंगे और वो पूरे देश में टॉप कर जाएंगी. मेघना के मुताबिक पढ़ाई के वक्त वो घंटे नहीं देखती थीं. उनका फोकस सिर्फ इस बात पर होता था कि वो हर विषय पर बराबर वक्त दे सकें. इसके अलावा मेघना ने कहा कि परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए उन्होंने साल पर पढ़ाई की, सिर्फ परीक्षा के अंतिम दिनों में ही पढ़ाई नहीं की.
'जब रिजल्ट आए, तो मैं कंप्यूटर स्क्रीन की तरफ देख भी नहीं रही थी. मेरे पापा रिजल्ट देख रहे थे. उन्होंने ही बताया कि मैंने ऑल इंडिया टॉप किया है. अभी पापा ये बता ही रहे थे कि दोस्तों और टीचर्स के फोन आने लगे और सारे लोग मुझे बधाई देने लगे. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैंने ऑल इंडिया टॉप किया है.'
मेघना ने तो 499 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं अनुष्का चंद्रा उनसे एक अंक पीछे हैं और उन्हें 498 अंक मिले हैं.

अनुष्का चंद्रा को 500 में से 498 अंक मिले हैं.
अनुष्का के 12वीं में इतिहास, अर्थशास्त्र, साइकॉलजी, राजनीति विज्ञान और इंग्लिश सब्जेक्ट थे. मेघना की ही तरह अनुष्का को भी और सब्जेक्ट में तो 100 में 100 अंक हासिल हुए, लेकिन इंग्लिश में उन्हें 100 में से 98 नंबर ही मिले. अनुष्का ने गाजियाबाद केसेठ आनंदराम जयपुरिया (एसएजे) स्कूल सेक्टर 14 सी से पढ़ाई की है. तीसरे नंबर पर पूरे देश में कुछ छह स्टूडेंट हैं.
ये भी पढ़ें:
बिहार में नकल की नई तस्वीरें देखकर पुरानी भूल जाएंगे
जामिया में पढ़ी एक हिंदू लड़की ने बताया जामिया में क्या-क्या दिक्कतें हैं
डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ भोपाल से दिल्ली की पैदल यात्रा क्यों कर रहे हैं ये चार छात्र?
उन 7 सवालों के जवाब जो आप अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में जानना चाहते हैं
वीडियोः मोदी और पीयूष गोयल के उस हर गांव में बिजली पहुंचाने के दावे की सच्चाई