The Lallantop

जब कैशियर ऐसी हो तो लुटेरों से कौन डरेगा!

दो जने दुकान लूटने आ रहे थे, कैशियर ने फायर खोल दिए, सिर पर पैर रखकर भगे बिचारे.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
2 रोज पहले की बात है. टेक्सास की एक दुकान पर एक कैशियर बैठी थी. दो लड़के आते दिखे. उसको लगा लूटने आ रहे हैं, शायद आ भी रहे थे. धें-धें कर गोली मारने लगी. इतनी गोलियां वर्ल्ड वॉर टू में भी क्या ही चली होंगी. अब पुलिस वाले इन्वेस्टीगेट कर रहे हैं. लूट हुई भी थी कि नहीं, कानून कायदे लग रहे हैं. तब तक आप ये वीडियो देखिए. आप भी यही कहेंगे कि जब कैशियर ऐसी हो तो आपको लुटेरों से भी डर काहे का, डरें लुटेरे. या इस एंगल से देखें कि अगला सामान खरीदने जा रहा है और ऐसी गोलियां पड़ने लगीं तो लुटेरों का डर कैसा, जान लेने को कैशियर काफी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement