The Lallantop

बिना हेलमेट बुलेट दौड़ा रही थी नाबालिग लड़की, 'साइड नहीं मिली' तो ऑटो वाले का सिर फाड़ दिया

वीडियो दिल्ली के निहाल विहार इलाके का है. दिल्ली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए लड़की के खिलाफ केस दर्ज किया है.

post-main-image
पुलिस लड़की की तलाश कर रही है. (फोटो- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

दिल्ली में एक ऑटो वाले की पिटाई का वीडियो सामने आया है. एक बुलेट सवार लड़की ऑटो ड्राइवर को पहले लाठी से बुरी तरह पीटती दिख रही है. ऐसी पिटाई हुई कि ड्राइवर का सिर फट गया. सिर से खून बहता दिख रहा है. वीडियो दिल्ली के निहाल विहार इलाके का है. कहा जा रहा है कि पिटाई करने वाली बुलेट से जा रही थी, लेकिन जब उसे हॉर्न बजाने के बाद भी साइड नहीं मिली तो उसने रुककर पिटाई शुरू कर दी.

इस घटना का वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में लड़की कहती है कि ऑटो वाले ने शराब पी रखी है और उसने बच्चे को मारा है. लेकिन वीडियो में कुछ लोग कहते सुनाई दे रहे हैं कि ऑटो वाला शराब नहीं पीता है. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि लड़की बिना हेलमेट के दोबारा बुलेट पर बैठ जाती है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहा था. दावा है कि बुलेट चला रही लड़की ने उसे पीछे से साइड देने के लिए हॉर्न दिया था. कथित तौर पर वो साइड नहीं मिलने के कारण नाराज हो जाती है. इसके बाद वो बुलेट से उतरकर ऑटो ड्राइवर को पीटना शुरू कर देती है. वीडियो में आसपास के लोग चिल्लाते और उसे रोकने की कोशिश करते दिखते हैं, लेकिन वो नहीं रुकती है. और इस तरह वो ऑटो ड्राइवर को लहूलुहान कर देती है.

वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. लड़की के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-110 के तहत केस दर्ज किया गया है. पश्चिम विहार थाने के पुलिस ने बताया है कि अभी तक लड़की को अभी तक नहीं पकड़ा गया है. लेकिन पीड़ित ऑटो ड्राइवर की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि लड़की नाबालिग है.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, पुल गिरने से ज्यादा इंजीनियर सस्पेंड कर दिए

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग लड़की की आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

जय नाम के एक यूजर ने लिखा है, 

“ये कहीं से रोड रेज नहीं है. ये साफ-साफ हत्या का प्रयास है. अगर पुलिस अपना काम ईमानदारी से करेगी तो लड़की विक्टिम कार्ड पर नहीं निकल सकती है.”

जैकब नाम के एक यूजर ने कॉमेंट किया है, 

“वो जो भी आरोप लगा रही है, उन झूठ और गलत चीजों को देखिये. अगर कैमरे पर ये रिकॉर्ड नहीं होता तो वह व्यक्ति (ऑटो वाला) जेल में होता. और लड़की को हीरो माना जाता.”

आपका इस तरह के रवैये पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.

वीडियो: दिल्ली एयरपोर्ट पर जान गंवाने वाले कैब ड्राइवर की मौत का जिम्मेदार कौन? परिवार का दर्द भी सुन लीजिए