The Lallantop

स्वास्थ्य बजट भी जान लीजिए, कैंसर पेशेंट्स के लिए बड़ी घोषणा की गई है

Budget 2025: 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह मुक्त करने का फैसला किया है.

post-main-image
वित्त मंत्री कहा कि सरकार ‘हील इन इंडिया’ पहल के तहत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देगी और वीजा प्रक्रिया को आसान बनाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह मुक्त करने का फैसला किया है. इनमें कैंसर और दुर्लभ बीमारियों से जुड़ी दवाएं शामिल हैं. इसके अलावा, 6 और महत्वपूर्ण दवाओं को 5% की रियायती कस्टम ड्यूटी के तहत लाया जाएगा. इसके साथ ही बजट 2025 में कैंसर मरीजों के लिए बड़ी घोषणा की गई है. अगले 3 सालों में 200 नए कैंसर डे-केयर सेंटर सरकारी अस्पतालों में खोले जाएंगे.

इसके साथ फार्मा कंपनियों के लिए भी सरकार ने छूट की घोषणा की है. फार्मा कंपनियों द्वारा चलाए जाने वाले पेशेंट असिस्टेंस प्रोग्राम को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट दी जाएगी, बशर्ते दवाएं मरीजों को मुफ्त में दी जा रही हों. इस लिस्ट में 37 नई दवाओं और 13 नए पेशेंट असिस्टेंस प्रोग्राम को भी जोड़ा गया है.

सीतारमण ने बताया कि अगले साल देशभर में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी, जबकि अगले 5 साल में 75,000 मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी. सरकार ने देशभर के सभी प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर्स को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने की भी घोषणा की है, जिससे डिजिटल हेल्थ को बढ़ावा मिलेगा.

बजट 2025 में फ्रीलांस और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले गिग वर्कर्स के लिए भी घोषणा की गई है.  गिग वर्कर्स को अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत हेल्थकेयर कवर दिया जाएगा.

इसके अलावा वित्त मंत्री कहा कि सरकार ‘हील इन इंडिया’ पहल के तहत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देगी और वीजा प्रक्रिया को आसान बनाएगी. सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा "मेडिकल टूरिज्म को प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर बढ़ावा दिया जाएगा."

वीडियो: खर्चा-पानी: देश के बजट के पीछे वे छह लोग कौन?