भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) का इस्तेमाल किया. इससे पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया गया. ये बात दो वजहों से कही जा रही है. पहला, राजस्थान के बीकानेर में 11 मई को ब्रह्मोस मिसाइल का बूस्टर और नोज कैप मिला. ब्रह्मोस को लॉन्च करने के बाद उसका बूस्टर और नोज कैप बाहर निकला. रिपोर्ट आई कि सेना ने यहां से ब्रह्मोस मिसाइल को पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाते हुए लॉन्च किया था. इससे एयरबेस में रनवे पर कई फिट गहरे गड्ढे होने का दावा किया गया था.
'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के एयरबेस पर दागी गई थी ब्रह्मोस मिसाइल, कुछ तस्वीरें मिली हैं?
BrahMos Missile का बूस्टर और नोज कैप राजस्थान के बीकानेर में मिला है. यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने भी ब्रह्मोस मिसाइल दागने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

ये चर्चा आज तब और गरम हुई, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया. सीएम लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' पहुंचे थे. वहां ‘ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट’ का उद्घाटन हुआ. इसी मौके पर उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का सबको पता चला.

उन्होंने कहा कि अगर किसी को ब्रह्मोस के बारे में नहीं पता है तो वो पाकिस्तान से इसके असर के बारे में पूछ सकता है. इस दौरान योगी ने ये भी कहा कि आतंकवाद कुत्ते की दुम की तरह है, जो कभी सीधी नहीं होती. इससे उसी की भाषा में निपटना चाहिए. उन्होंने कहा,
हमने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए 200 एकड़ जमीन दी. अब यहां ब्रह्मोस बनना शुरू होगा. ब्रह्मोस मिसाइल की शक्ति आपने ‘आपरेशन सिंदूर’ में देखी होगी. अगर नही देखी तो पाकिस्तान वालों से पूछ लो कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है?
इस समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअली शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: वो अलर्ट जिसके बाद आसिम मुनीर ने डर कर अमेरिका को किया था फोन, फिर हुआ सीजफायर
बता दें कि 10 मई को भारत ने पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन मिलिट्री ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारत को फोन आया. दोनों देशों के बीच युद्ध विराम समझौते पर बात बनी. इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने की.
हालांकि, इसके कुछ घंटों के भीतर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में धमाके की आवाज सुनी गई. कई जगहों पर ड्रोन देखे गए. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री को रात में मीडिया को संबोधित करना पड़ा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कई बार समझौते का उल्लंघन किया. उन्होंने इसकी जिम्मेदारी लेने और कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान को चेताया. हालांकि, इसके बाद से सीमाई क्षेत्रों में शांति बनी हुई है.
वीडियो: Kashmir के समाधान पर बीच में आ रहे Trump, सीज़फायर का क्रेडिट लेने के बाद ये कह दिया