भारत और पाकिस्तान के बीच 18 दिनों के बढ़ते तनाव (India Pakistan Tension) और चार दिनों के सैन्य संघर्ष के बाद 10 मई को दोनों देशों ने शाम 5 बजे से प्रभावी संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की. यह सहमति पाकिस्तान की ओर से फोन कॉल के माध्यम से भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) को आई थी. इसके बाद दोनों पक्षों ने सभी भूमि, हवा और समुद्री सैन्य गतिविधियां रोकने पर सहमति जताई. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया के जरिए इस सहमति की पुष्टि की. वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने यह भी कहा कि इस संघर्ष विराम तक पहुंचने की कूटनीति में लगभग तीन दर्जन अन्य देशों ने भूमिका निभाई. लेकिन भारत ने साफ किया कि यह द्विपक्षीय मामला है. बीते 24 घंटे में और क्या-क्या हुआ जानने के लिए देखें वीडियो.