The Lallantop

'पैगंबर का अपमान', छात्र ने बस कंडक्टर पर किया हमला, PM मोदी-योगी को क्या बोला?

आरोपी लारेब हाशमी ने भागने की कोशिश में कथित तौर पर पुलिस पर फायरिंग भी की. मुठभेड़ में उसके पैर पर गोली लगी है.

Advertisement
post-main-image
आरोपी की पहचान लारेब हाशमी के तौर पर हुई (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में एक शख्स ने बस कंडक्टर (Bus Conductor) पर चापड़ से हमला कर दिया. पीड़ित की गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं. अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

पीड़ित बस कंडक्टर की पहचान हरिकेश विश्वकर्मा के तौर पर हुई है. उम्र, 24 साल. आरोपी का नाम लारेब हाशमी है. उम्र, 20 साल. आरोपी का कहना है कि कंडक्टर ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया था. इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. 

पैगंबर का अपमान

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 24 नवंबर की है. सुबह 9 बजे की है. पुलिस ने बताया कि शांतिपुरम से रेमंड मोड़ आने वाली सिटी बस में आरोपी टिकट की कीमत को लेकर कंडक्टर के साथ लड़ने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि लारेब ने विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी बस से कूदा और अपने कॉलेज चला गया.

Advertisement

घटना से जुड़ा आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें लारेब ने कंडक्टर पर हमले की बात कबूल की है. उसने आरोप लगाया कि बस कंडक्टर ने पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया था. उसके पास एक चाकू भी दिख रहा है. वीडियो में आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का नाम भी लेता सुनाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें - नमाज, बस और फिर कंडक्टर का सुसाइड! मोहित यादव की जान जाने की पूरी कहानी

प्रयागराज पुलिस ने लारेब को उसके कॉलेज से अरेस्ट किया. इस दौरान आरोपी ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश भी की. उसने कथित तौर पर पुलिस पर गोलीबारी की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली लगी है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

प्रयागराज के यमुनानगर क्षेत्र के DCP अभिनव त्यागी ने जानकारी दी कि आरोपी शहर के यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है और प्रयागराज के हाजीगंज इलाके में रहता है.

वीडियो: प्रयागराज में दिनदहाड़े छात्र की हत्या, बहन के यौन उत्पीड़न की बात पुलिस ने क्यों नकारी?

Advertisement