भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड दौरे पर ये साबित किया कि वो क्यों टेस्ट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर है. जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम इंडिया (Team India) को कई बार मुश्किल से उबारा. ओवल टेस्ट की पहली पारी में वो भले ही नौ रन बना पाए हो लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर पचासा ठोक डाला. इस 53 रन की पारी के साथ जडेजा ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), विराट कोहली और ऋषभ पंत तक को पीछे छोड़ दिया है.
जडेजा ने इंग्लैंड में वो कर दिखाया, जो तेंदुलकर, गावस्कर और कोहली भी नहीं कर सके!
रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज के सभी मुकाबले खेले हैं. पांच मैचों में उन्होंने 103.20 के शानदार औसत से 516 रन बनाए हैं. जडेजा के नाम एक शतक और 5 अर्धशतक हैं.
.webp?width=360)
रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज के सभी मुकाबले खेले हैं. पांच मैचों में उन्होंने 86.00 के शानदार औसत से 516 रन बनाए हैं. जडेजा के नाम एक शतक और 5 अर्धशतक हैं. यानी वो छह बार 50+ स्कोर बना चुके हैं. वो इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सुनील गावस्कर ने 1979 में, विराट कोहली ने 2018 में और ऋषभ पंत ने 2025 में इंग्लैंड में पांच 50+ स्कोर बनाए थे. हालांकि अब जडेजा सबसे आगे निकल गए हैं.
जडेजा एक टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. अब तक ये रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम था, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ छठे या उससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे. वहीं, विश्व स्तर पर वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1989 में 506 रन बनाए थे. इस लिस्ट में पहले स्थान पर गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ 722 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान के वसीम राजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 1976 में 517 रन बनाए थे.
इरफान पठान हुए जडेजा के फैनजडेजा निचले (छठे या उससे नीचे) क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सोबर्स ने 1966 में 8 पारियों में पांच फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे. उन्होंने इस मामले में दिग्गज खिलाड़ी गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ा है. जडेजा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी टीम इंडिया के लिए योगदान दिया है. उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी तक सीरीज में सात विकेट भी लिए थे. जडेजा का ये प्रदर्शन देखकर फैंस और दिग्गज उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने 'X' पर लिखा,
इस सीरीज में रविंद्र जडेजा सीनियर्स की छाया से बाहर आकर खेले. 500+ रन.
जडेजा ने अपने रनों से सिर्फ रिकॉर्ड ही बनाए बल्कि टीम के लिए डटकर खड़े भी रहे. इसका बड़ा सबूत ये है कि जडेजा ओवल टेस्ट की दूसरी पारी से पहले इस सीरीज में कभी दूसरी पारी में आउट ही नहीं हुए थे. जोश टंग ने उन्हें आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में हैरी ब्रूक के हाथों कैच दिलाकर पहली बार पवेलियन भेजा.
वीडियो: अंपायर धर्मसेना कर रहे इंग्लैंड की मदद? तस्वीर देख लोगों ने उठाए गंभीर सवाल