एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाना है. साथ ही ये तय हो गया है कि पूरा टूर्नामेंट यूएई के दो शहर दुबई और अबू धाबी में ही होगा. फाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं, टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इस बार 8 टीमें एशिया कप में खेलेंगी. पिछली बार की बात करें तो, 6 टीमें इस टूर्नामेंट में खेली थीं.
दुबई में होगा एशिया कप का फाइनल, भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख भी पता चल गई
ACC ने Asia Cup 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाना है. पूरा टूर्नामेंट यूएई के दो शहर Dubai और Abu Dhabi में ही होगा.

भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में रखा गया है. इसमें उनके साथ यूएई और ओमान भी हैं. वहीं, ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक नहीं, बल्कि तीन बार टक्कर हो सकती है. पहला मैच तो ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को होगा. इसके बाद, अगर दोनों टीमें अपने ग्रुप में टॉप 2 में आती हैं, तो उनकी भिड़ंत सुपर 4 में फिर से हो सकती है. इसके लिए तारीख 21 सितंबर बताई जा रही है. और अगर किस्मत मेहरबान रही और दोनों फाइनल तक पहुंच गए, तो 28 सितंबर को फाइनल में एक और महामुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने जड़ी एक और सेंचुरी, टीम इंडिया ने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया
हालांकि, अभी तक एशिया कप के 16 एडिशन में भारत और पाकिस्तान कभी फाइनल में नहीं भिड़े हैं. पिछली बार के चैंपियन भारत ने 2023 में श्रीलंका को एकतरफा फाइनल में हराकर खिताब जीता था. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा BCCI के पास था. लेकिन कुछ महीने पहले, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद खबरें आ रही थीं कि भारत न तो एशिया कप की मेजबानी करेगा और न ही उसमें हिस्सा लेगा. लेकिन फिर BCCI का मन बदला और टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया गया.
अगर भारत ने टूर्नामेंट से पैर खींच लिए होते, तो एशिया कप का भविष्य खतरे में पड़ जाता. टूर्नामेंट को मिलने वाला ज्यादातर पैसा भारतीय स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर्स से ही आता है. खैर, BCCI ने आगे बढ़कर इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया है. यानी अब क्रिकेट मैदान पर दोनों टीमें यूएई में भिड़ने वाली हैं.
वीडियो: संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के सलेक्शन पर उठाए सवाल, कारण भी बताया