प्रयागराज: 10वीं के छात्र को बहन के सामने इतना पीटा कि मौत हो गई
आरोपियों में कुछ नाबालिग हैं. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय थाने के दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10वीं के छात्र की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. घटना प्रयागराज के खीरी इलाके की है. बताया जा रहा है कि छात्र को उसकी चचेरी बहन के सामने बीच सड़क घेरकर पीटा गया था. उसे सरेआम तब तक पीटा गया, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. घायल छात्र को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था और इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई.
बहन के साथ स्कूल से घर लौट रहा था छात्रइंडिया टुडे के आनंद राज की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सोमवार, 28 अगस्त की है. 10वीं में पढ़ने वाला 16 साल का छात्र अपनी चचेरी बहन, जो उसी स्कूल में 9वीं की छात्रा है, के साथ घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपी छात्र के बीच स्कूल में किसी बात पर विवाद हो गया था. टीचरों ने उनको झगड़ने से रोका था.
इसके बाद जब छात्र अपनी बहन के साथ लौट रहा था, तब रास्ते में एक आरोपी ने कथित तौर पर कोई टिप्पणी की और उसकी बहन का उत्पीड़न किया. विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे आखिर में छात्र की मौत हो गई.
वहीं पुलिस ने छात्रा के उत्पीड़न की बात से इनकार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उत्पीड़न की अफवाहें गलत फैलाई गईं और यह घटना छात्रों के बीच विवाद का नतीजा थी. उन्होंने कहा,
पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा, जांच जारी"कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद छात्र पर डंडे से हमला किया गया. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."
इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया. उन्होंने विरोध में सड़कें जाम कर दीं. बढ़ती अशांति के कारण दुकानें बंद कर दी गईं. 28 अगस्त की देर शाम तक हंगामा जारी रहा, जिसके चलते पुलिस को मौके पर फोर्स तैनात करनी पड़ी.
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं और इस मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है. इंडिया टुडे के अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपियों में कुछ नाबालिग हैं. वहीं मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में खीरी थाना के अध्यक्ष और एक सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
वीडियो: मुजफ्फरनगर: मुस्लिम बच्चे की पिटाई वाला स्कूल सील, अब ये बड़ा एक्शन होने वाला है