The Lallantop

चढ़ाई पर बेटे ने मां-बाप की साइकिल को लगाया धक्का, पिता की मुस्कान दिल जीत लेगी!

बच्चे को श्रवण कुमार बताने लगे लोग

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल (Social Media Viral News And Videos) हो जाता है. कुछ फनी होता है तो कुछ इमोशनल. कुछ वीडियोज लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल (Viral Instagram Reel) है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक बेटा अपने पिता की साइकिल को धक्का मारता नजर आ रहा है. साइकिल पिता चला रहा है और पीछे मां बैठी है.

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में फ्लाइओवर पर एक बच्चा साइकिल को धक्का दे रहा है. साइकिल एक शख्स चला रहा है और पीछे एक महिला बैठी है. फ्लाइओवर की चढ़ाई में शख्स से साइकिल नहीं चढ़ाई गई तो बच्चे ने धक्का देकर उसे चढ़ने में मदद की. पूरी चढ़ाई के दौरान बेटे ने साइकिल को धक्का मारकर चढ़ाया. बेटे के इस काम को लोग काफी देख रहे हैं इसका वीडियो काफी वायरल है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद से करोड़ों बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम के एक अकाउंट पर इसे 50 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. इंस्टाग्राम के अलावा इसे बाकी प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी देखा जा रहा है. इसे लेकर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हर किसी को हमेशा माता-पिता की ऐसे ही सेवा करनी चाहिए.' किसी ने लिखा कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं.' वीडियो शेयर करते हुए आईएएस अवनीश शरण ने लिखा कि ऐसे ही जीवन भर माता पिता का सहारा बनना.' कुछ ने इसे आज का श्रवण कुमार तक कह दिया.

कुल मिलाकर लोगों को तो ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे वायरल वीडियो पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Advertisement

Advertisement