The Lallantop

रास्ते में पड़ी मिली थी बंदरिया, ऐसी दोस्ती हुई कि अब डायपर पहना हमेशा साथ रखता है!

आसपास में चर्चा का विषय बन गई दोस्ती

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

इंसानों के साथ जानवरों के रिश्तों के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कोई शख्स कुत्ते का दोस्त होता है तो कोई बिल्ली से दोस्ती रखता है. हाल ही में हमने आपको एक खबर बताई थी कि कैसे यूपी के रहने वाले आरिफ की दोस्ती एक सारस से हो गई और फिर दोनों साथ रहने लगे. इसका वीडियो काफी देखा गया था. अगर आपने मिस कर दिया हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. अब ऐसी ही एक अनोखी दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Videos) प्लेटफॉर्म ट्विटर खासा देखा जा रहा है.

Advertisement

एक लड़के की एक बंदर के बच्चे से गहरी दोस्ती हो गई. मामला उत्तर प्रदेश का है. यहां के रहने वाले मोहित चतुर्वेदी की दोस्ती एक छोटी बंदरिया से हो गई. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है कि बंदरिया मोहित के कंधे पर ही बैठी रहती है. मोहित भी बंदरिया का काफी ध्यान रखते हैं. वे उसे कपड़े और डायपर तक पहनाते हैं. इसका वीडियो कई लोगों ने शेयर किया है. बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जय हो चतुर्वेदी जी. आपकी लाडो सदा खुश रहे, आबाद रहे.' आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...

Advertisement

वीडियो में मोहित कहते हैं कि कुछ महीनों पहले बंदरिया की मां करंट लगने से मर गई थी. छोटी बंदरिया उसके सीने से चिपकी हुई थी. मैंने देखा और अपने घर ले आया. वरना उसे कुत्ते फाड़ देते. यहां उसकी देखभाल की और हम दोनों में गहरी दोस्ती हो गई.' दोनों की ये दोस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है और वे इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. कह रहे हैं कि इंसानों और जानवरों में ऐसा ही रिश्ता होना चाहिए.'

 कुल मिलाकर सोशल मीडिया यूजर्स को तो मोहित और लाडो की दोस्ती पसंद आई. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप. 

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: I Love Manish Sisodia ट्रेंड के बीच बच्चों के नाम से कैसी चिट्ठियां वायरल होने लगीं?

Advertisement