The Lallantop

एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का 27 साल की उम्र में निधन

'मणिकर्णिका', 'बेगम जान' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
post-main-image
एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का बेंगलुरु में निधन हो गया.

एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी. 27 साल की उम्र में बेंगलुरु में निधन हो गया. वो लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं. किडनी फेल होने से उनकी मौत हुई है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. कई आइटम्स सॉन्ग भी किए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मिष्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 से की थी. पहली फिल्म "लाइफ की तो लग गई" थी. और 'मैं कृष्णा हूं' में डांस नंबर किया था. मिष्टी ने 2017 में आई 'बेगम जान', 2019 में आई 'मणिकर्णिका', 2016 में आई 'ग्रेट ग्रांड मस्ती' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.  मिष्टी ने हिंदी से साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी काम किया था. हालांकि कोई बड़ी फिल्मों में उन्हें काम नहीं मिला. पर खबरों में अक्सर बनी रहती थीं. उन पर साल 2014 में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा था. उस समय उनके घर की तलाशी हुई, तो वहां से कई सारी सीडी और टेप मिले थे. पुलिस ने उन्हें हाई प्रोफाईल सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ा भी था.

बताया जा रहा है कि मिष्टी की मौत का कारण किटो डायट है. इसी की वजह से उनकी किडनी फेल हुई थी. पर ये कीटो डायट होता क्या है,

Advertisement

कीटो डाइट कम कार्बोहाइड्रेट की डाइट के तौर पर जानी जाती है. इस डाइट से लिवर में कीटोन पैदा होता है. अक्सर इस डाइट को वज़न कम करने के लिए फॉलो किया जाता है. दरअसल, अमूमन ज्यादा कार्बोहाइड्रेट खाने से शरीर में ग्लूकोज और इन्सुलिन बनता है. और बॉडी में फैट जमा होने लगता है. और कीटो डाइट में कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम करके फैट से ही एनर्जी प्रड्यूस की जाती है. इस प्रक्रिया को कीटोसिस कहा जाता है. कीटो डाइट में फैट का सेवन ज़्यादा, प्रोटीन का मीडियम और कार्बोहाइड्रेट का कम सेवन किया जाता है.

Advertisement
Advertisement