The Lallantop

बजरंग दल और विहिप वालों ने गाय ले जाते बीजेपी वर्कर को मार डाला

उडुपी में ऑटो से गाय ले जाते बीजेपी कार्यकर्ता पर बीसियों लोगों ने हमला बोल दिया, जान ले ली.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
अब इससे ज्यादा चौंकाने वाला क्या होगा. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के गौभक्तों ने एक जान और ले ली. इस बार जिसकी जान गई वो बीजेपी का कार्यकर्ता था. दक्षिणपंथी संगठनों के लोगों  ने प्रवीण पुजारी को उस वक़्त मार दिया. जब वो वाहन में दो गायें ले जा रहे थे. हमला धारदार हथियार से किया गया था.
प्रवीण पुजारी
प्रवीण पुजारी

उडुपी के एसपी केपी बालकृष्णा ने कन्फर्म किया कि 17 जने इस मामले में पकड़ाए गए हैं. प्रवीण पर हमला तब हुआ जब वो उडुपी के तटीय गांव करकला की ओर टेम्पो में अपने दोस्त अक्षय के साथ जा रहे थे. दो गायें लेकर. लगभग बीसियों लोगों ने उन पर हमला कर दिया. प्रवीण की मौत हो गई जबकि उनके दोस्त को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement