भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. नूपुर ने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के ऊपर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. नूपुर को सस्पेंड करने वाले ऑर्डर में बीजेपी की तरफ से कहा गया कि उन्होंने बहुत से मुद्दों पर पार्टी की राय के खिलाफ अपने विचार रखे हैं. इस ऑर्डर में कहीं पर भी सीधे तौर पर पैगंबर पर नूपुर की तरफ से की गई टिप्पणी का जिक्र नहीं है. पार्टी ने नूपुर के खिलाफ जांच की भी बात कही है.
पैगंबर पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा BJP से सस्पेंड, पार्टी ने कही धर्मों के सम्मान की बात
बीजेपी ने कहा- किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान पार्टी स्वीकार नहीं करती. भारतीय जनता पार्टी को कोई भी ऐसा विचार स्वीकार नहीं है, जो किसी धर्म-समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए.

इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया. बीजेपी ने नवीन को निकालते हुए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक भावना भड़काने वाली बातें कही थीं. बीजेपी ने कहा कि नवीन के विचार एवं पार्टी की नीतियों और विचार के खिलाफ हैं. इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला जाता है.

नूपुर शर्मा को सस्पेंड करने और नवीन जिंदल को निकालने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी की. पार्टी की तरफ से कहा गया,
किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान बीजेपी स्वीकार नहीं करती. भारतीय जनता पार्टी को कोई भी ऐसा विचार स्वीकार नहीं है, जो किसी धर्म-समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. बीजेपी ना ऐसे किसी विचार को मानती है और ना ही प्रोत्साहन देती है. देश के संविधान को भी भारत के प्रत्येक नागरिक से सभी धर्मों का सम्मान करने की अपेक्षा है.

ये प्रेस रिलीज बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह की तरह से जारी की गई थी.
नुपुर शर्मा ने क्या कहा था?27 मई को नूपुर शर्मा एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट में शामिल थीं. डिबेट का मुद्दा था ज्ञानवापी और उसमें मिली विवादित आकृति. इसी पर बहस चल रही थी. इस दौरान डिबेट में नूपुर शर्मा ये कहते हुए भड़क गईं कि कुछ लोगों ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं. उनकी बयानबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
वीडियो: बीजेपी की जीत पर शर्त हारा सपोर्टर, इतने बीघा जमीन देनी पड़ेगी!