The Lallantop

मोहन माझी बने ओडिशा के तीसरे आदिवासी CM, नई सरकार में किन नेताओं को मिला मौका?

24 साल बाद ओडिशा में बदल गई सरकार. जानिए राज्य की बीजेपी सरकार में किन-किन नेताओं को मंत्री बनाया गया है.

post-main-image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मोहन माझी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. (फोटो- पीटीआई)

बीजेपी नेता मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. वे राज्य के तीसरे आदिवासी सीएम हैं. 12 जून को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य में बीजेपी पहली बार सरकार बनाने जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री पहुंचे. मुख्यमंत्री के अलावा दो उपमुख्यमंत्रियों और दूसरे मंत्रियों ने भी शपथ ली है. मोहन माझी क्योंझर से विधायक हैं. एक दिन पहले ही उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था.

मोहन माझी के अलावा कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिड़ा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. कनक वर्धन पटनागढ़ और परिड़ा नीमापाड़ा सीट से विधायक हैं. इसके अलावा 13 और नेताओं ने कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है.

क्रम संख्याकैबिनेट मंत्रियों की सूची कहां से विधायक हैं
1.सुरेश पुजारीब्रजराजनगर
2.रविनारायण नाइककुचिंडा
3.नित्यानंद गोंडउमरकोट
4कृष्ण चंद्र पात्राढेंकनाल
5.पृथ्वीराज हरिचंदनचिल्का
6.मुकेश महालिंगलोइसिंघा
7.बिभूति भूषण जेनागोपालपुर
8कृष्ण चंद्र मोहापात्रामोरादा

शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी पहुंचे थे. समारोह के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक एक-दूसरे से बातचीत करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ओडिशा के CM बने मोहन माझी की पूरी कहानी

मोहन माझी से पहले राज्य में कांग्रेस के हेमानंद बिस्वाल और गिरिधर गमांग आदिवासी सीएम रह चुके हैं. 11 जून को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद माझी ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल को 81 विधायकों के समर्थन का एक पत्र सौंपा गया था. इनमें 78 बीजेपी और तीन निर्दलीय विधायकों के नाम शामिल थे.

क्रम संख्याराज्य मंत्रियों की सूची (स्वंतत्र प्रभार)कहां से विधायक हैं
1.गणेश राम सिंह कुंटियाजशीपुर
2.सूर्यवंशी सूरजधामनगर
3.प्रदीप बाल समंतासुकिंदा
4.गोकुलनंद मल्लिकपोलसरा
5.संपद कुमार स्वैनपारादीप

राज्य को 24 साल बाद नया मुख्यमंत्री मिला है. पूर्व सीएम नवीन पटनायक साल 2002 से लगातार राज्य के सीएम पद पर काबिज थे. विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल (BJD) को मिली हार के बाद पटनायक की ढाई दशक पुरानी सत्ता चली गई.

भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में 78 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया है. वोट परसेंट 32 से बढ़कर 40 फीसदी हो गया. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं. इस हिसाब से देखा जाए तो राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 21 में 20 सीटें अपने नाम कर लीं. लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट परसेंट पिछले चुनावों के मुकाबले काफी बढ़ा है.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: ओडिशा के पुरी में मिले शमशान घाट में काम करने वाले लोगों की बात सुननी चाहिए!