The Lallantop

लश्कर का कुख्यात आतंकी आमिर हमजा अस्पताल में भर्ती, घर के अंदर बुरी तरह घायल हुआ

Amir Hamza Injured: आमिर हमजा अफगान मुजाहिदीन से जुड़ा रहा है. लंबे समय से वो लश्कर के विचार को प्रमुखता से फैला रहा है. वो अपने उग्र भाषण और अपने लेखों के लिए भी जाना जाता है. मुंबई 26/11 हमले के पीछे इसी संगठन का हाथ था.

Advertisement
post-main-image
लश्कर का सह-संस्थापक आमिर हमजा. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
अरविंद ओझा

आतंकी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' (LeT) का एक सह-संस्थापक आमिर हमजा (Amir Hamza Injured) अस्पताल में भर्ती है. पाकिस्तान में हुई एक दुर्घटना में वो बुरी तरह घायल हो गया है. लाहौर में उसके आवास के पास ही एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

आमिर हमजा LeT के 17 संस्थापक सदस्यों में से एक है. 1990 में उसने हाफिज सईद के साथ मिलकर इस आतंकी संगठन की नींव रखी. मुंबई 26/11 हमले के पीछे इसी संगठन का हाथ था.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अटकलें लगाईं कि हमजा को गोली मारी गई है. लेकिन जांच के बाद पता चला कि ये अटकलें झूठी हैं. इंडिया टुडे के इनपुट्स के मुताबिक, उसके घर के अंदर ही कोई दुर्घटना घटी जिसके बाद वो घायल हो गया. 

Advertisement

आमिर हमजा अफगान मुजाहिदीन से जुड़ा रहा है. लंबे समय से वो लश्कर के विचार को प्रमुखता से फैला रहा है. वो अपने उग्र भाषण और अपने लेखों के लिए भी जाना जाता है. वो लश्कर के आधिकारिक प्रकाशन का संपादक भी रहा है. हमजा ने कई किताबें लिखी है. 2002 में उसने ‘काफिला दावत और शहादत’ (धर्मांतरण और शहादत का कारवां) नाम की किताब लिखी.

US ने आतंकवादी करार दिया है

अमेरिकी सरकार के वित्त विभाग ने 'लश्कर-ए-तैयबा' को आतंकवादी संगठन घोषित किया है. साथ ही आमिर को प्रतिबंधित आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल किया है. माना जाता है कि वो लश्कर के सेंट्रल कमेटी में काम कर चुका है. उसने आतंकवादियों के लिए पैसे जुटाने, उनकी भर्ती करने और उनके बीच संचार में अहम भूमिका निभाई है.

2018 में पाकिस्तानी अधिकारियों ने LeT से जुड़े चैरिटी संगठनों पर वित्तीय कार्रवाई की थी. इसमें ‘जमात-उद-दावा’ और ‘फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन’ शामिल था. इसके बाद कथित तौर पर हमजा ने खुद को लश्कर से अलग कर लिया. आरोप है कि इसके बाद उसने 'जैश-ए-मनकाफा' नाम से अपना एक खुद का संगठन बनाया. इसके जरिए उसने जम्मू-कश्मीर सहित कई जगहों पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद, भारत में तीन आतंकी हमले करवा चुका था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जैश-ए-मनकाफा' पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से काम करता है. और हमजा लश्कर का करीबी माना जाता है वो अभी भी उसके संपर्क में है. 

खबर लिखे जाने तक पाकिस्तानी अधिकारियों ने हमजा की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

वीडियो: J&K के शोपियां में इंडियन आर्मी ने मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी मार गिराए

Advertisement