The Lallantop

'बिल्लो रानी...' पर डांस करते टीचर वायरल, VIDEO देख लीजिए डांस इंडिया डांस भूल जाएंगे

डांस देखकर दिल खुश हो जाएगा.

post-main-image
बॉलीवुड सॉन्ग में सास्त्रीय नृत्य की थिरक वायरल. (वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स)

नागिन डांस, खटिया डांस, गोविंदा जैसे नाचने वाले अंकल का डांस. ये सब देखकर कर अगर आप उकता गए हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. सोशल मीडिया की वायरल मार्केट में एक नया डांस आया है. और भयंकर वायरल हो रहा है. डांस भी ऐसा कि जैसा फिल्म की शूटिंग में भी ना हो पाया हो. ऐसा कि जैसे मास्टर टैरेंस ही स्टेज पर उतर आए हों.

सीन कुछ ऐसा कि माहौल एकदम सेट है. गाना बज रहा है- बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं. और स्टेज पर एक भाई साहब ने तहलका मचाया हुआ है. वीडियो में जो दिख रहा है अगर उसे शब्दों में बयां किया जाए तो- गाने की थाप के साथ थिरकते पैर. हर अल्फाज़ के साथ हाथ ऐसे चल रहे थे कि हेमा मालिनी को भी कॉम्प्लेक्स हो जाए. और अदाएं तो ऐसी कि माधुरी दीक्षित भी शर्मा जाएं.

ये वीडियो शेयर किया है dumbest_man1811 नाम के इंस्टा यूज़र ने. पोस्ट में कैप्शन दिया है- The most gorgeous steps. यानी सबसे खूबसूरत डांस स्टेप्स. वीडियो 10 अप्रैल को शेयर किया गया. लेकिन बीते एक दो दिन से गोली की रफ्तार से वायरल हो रहा है. डांस को खूब पसंद किया जा रहा है. लोग भर-भर के कॉमेन्ट कर रहे हैं. और खूब तारीफ कर रहे हैं. इन्हीं में से एक कॉमेन्ट उनका भी जिन्होंने ये स्टेज तोड़ू डांस किया है.

कौन हैं ये वायरल डांसर?

वायरल पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स में Adhikary Somu Kunal नाम के शख्स ने लिखा कि- खुद की रील देखने का मज़ा ही और है. कुणाल के बारे में तफ्तीश करने पर पता चलता है कि वो दरअसल वो एक प्रोफेशनल डांसर हैं. उनकी कथक पर अच्छी पकड़ हैं. उनकी फेसबुक प्रोफाइल अगर देखेंगे तो कई डांस के वीडियो मिलते हैं. अधिकारी ने अपने वायरल डांस पर इंडिया टुडे की खबर को भी शेयर किया. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा- I am shocked. यानी मैं हतप्रभ हूं.

दरअसल कुणाल का ये वीडियो इतना पसंद किया जाएगा, ऐसी उन्हें भी उम्मीद नहीं थी. लेकिन ऑल थैंक्स टू सोशल मीडिया. कुणाल का डांस भयंकर वायरल है.

कुणाल के फेसबुक के मुताबिक वो ग्वालियर की ITM यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उन्होंने TERI स्कूल ऑफ एडवांस स्टीज़ से अपनी रिसर्च पूरी की. उनकी पढ़ाई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से हुई. और स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय से हुई.

फिलहाल कुणाल का डांस खबरों में है. हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. वो ऐसे ही सांस्कृतिक नृत्य से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाए और लोगों को एंटरटेन करते रहें. 

वीडियो: विराट कोहली, शाहरुख खान का वायरल डांस वीडियो देख ट्रोल करने वाले शर्मिंदा होंगे!