The Lallantop

लश्कर के हेडक्वार्टर मरकज की पोल खुली, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मीडिया को मुर्गा खिलाकर झूठ परोसा

Lashkar Headquarters Markaz e Taiba Explained: साल 2008 में जब पाकिस्तान की थू-थू हुई. पोल खुल गई कि उनकी सरकार ‘मरकज-ए-तैयबा’ कॉम्प्लेक्स में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है. इसके बाद उसने एक नाटक रचा.

post-main-image
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आई 'मरकज सुभान अल्लाह' की तस्वीरें. (तस्वीर: इंडिया टुडे/AP)

नवंबर 2012. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 30 किमी दूर एक कस्बा, मुरीदके. कस्बे का ‘मरकज-ए-तैयबा’ या 'मरकज सुभान अल्लाह' (Markaz Subhan Allah) कॉम्प्लेक्स. इस कॉम्पलेक्स की मस्जिद में हजारों लोग इकट्ठा हो रहे थे. यहां 'गायबाना नमाज-ए-जनाजा' होना था. मसलन ऐसी नमाज जो किसी मुस्लिम शख्स की मौत पर पढ़ी जाती है, जब उसका शव वहां मौजूद न हो.

इस बार ये नमाज पढ़ी जा रही थी 26/11  हमले के आरोपी अजमल कसाब के लिए. जिसे भारत में फांसी दे दी गई थी.  इस नमाज के दौरान हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद कसाब को “हीरो” बताते हुए कह रहा था, “कसाब की शहादत बाकी युवाओं को आगे प्रेरित करती रहेगी.”

अजमल कसाब के लिए पढ़ी गई नमाज को पाकिस्तान के उर्दू मीडिया ने खुलकर छापा. पाकिस्तान की ही मीडिया ने उनकी पोल खोल दी. खबर जब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंची तो सरकार बगलें झांकने लगी. ये कहते हुए कि नमाज अजमल कसाब के लिए नहीं बल्कि बर्मा में मारे गए मुसलमानों के लिए पढ़ी गई थी. दरअसल उस साल बर्मा के रखाइन प्रांत में बौद्धों और मुसलमानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.  खैर, पाकिस्तान के लिए ये कोई नई बात नहीं है. 

ये ‘मरकज-ए-तैयबा’ आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का हेडक्वार्टर है. 7 से 8 मई की दरमियानी रात को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इस आतंकी ठिकाने को धवस्त कर दिया. 

लेकिन अभी थोड़ा पीछे जाते हुए, बात करेंगे साल 2008 की. जब इस आतंकी ठिकाने में इंटरनेशनल मीडिया को बुलाया गया. उन्हें चिकन खिलाया गया और उनके सामने झूठ परोसा गया. 

ये भी पढ़ें: 'ट्रंप ने हमले रुकवाए, पर उनका नाम तक न लिया... ' विदेशी मीडिया ने PM मोदी की स्पीच पर क्या लिखा?

इंटरनेशनल मीडिया में पाकिस्तान की फजीहत

ये उसी ‘लश्कर- ए- तैय्यबा’ का हेडक्वार्टर है, जिसने 2008 के 26/11 मुंबई हमले की जिम्मेदारी ली थी. एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब खूब थू-थू हुई, तो ‘जमात-उद-दावा’ ने खुद को पाक साफ दिखाने के लिए एक तरकीब अपनाई. ‘जमात-उद-दावा’ ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का ही एक ऑर्गनाइजेशन है, जो ऊपर से खुद को पढ़ाई-लिखाई कराने वाला चैरिटेबल ट्रस्ट बताता है. 

तरकीब ये थी कि दुनियाभर के मीडिया को मुरीदके बुलाया जाए. ‘मरकज-ए-तैयबा’ में उनका स्वागत किया जाए. कैंपस का टूर कराया जाए.  ताकि ये साबित किया जा सके कि वो चैरिटी का काम कर रहे हैं. ये दावा किया जाए कि आतंकवाद तो ‘दूर की कौड़ी’ है, वो तो वहां “शिक्षा के फूल” खिला रहे हैं. 

दुनियाभर के मीडिया हाउसेज से पत्रकार यहां टूर पर पहुंचते हैं. The Times,  BBC, National Post, Associated Press, The Guardian और Reuters. ऐसे तमाम प्रेस इंस्टीट्यूशन का जमावड़ा लगा. मुरीदके में इस विजिट के बाद दुनियाभर के अखबारों ने अपनी अपनी राय छापी.

मरकज-ए-तैयबा पर विदेशी अखबारों ने क्या लिखा?

ब्रिटिश अखबार The Times ने  लिखा,

भारत ने मरकज-ए-तैयबा को जैसा बताया है असल में ये जगह उससे बहुत अलग है. गेट पर गार्ड ने हमारा वेलकम किया. यहां कैंपस के अंदर गुलाब के बाग हैं, जहां राउंड टेबल पर लंच में स्पाइसी चिकन, चावल और रोटी परोसी गई. हमें मिनरल वॉटर दिया गया. इतने बड़े कैंपस में कोई भी बंदूक लिए नहीं दिखा. एक शख्स ने कमाल की अंग्रेजी बोली. स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि यहां लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं. उन्होंने बच्चों के लिए साइंस को जरूरी बताया.

BBC ने अपने आर्टिकल में लिखा,

कॉम्पलेक्स में लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग मदरसे थे. हमें पूरे कैंपस का टूर कराया गया. लैब्स में बच्चे साइंस एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. कैमरे के सामने वो आम बच्चों की तरह शरमाते हुए पोज दे रहे थे. आदमी हो या औरत हर कोई फ्री घूम रहा था. पूरा परिसर किसी यूनिवर्सिटी कैंपस-सा लगा. प्रिंसिपल ने हमें बताया कि यहां इंग्लिश और साइंस पढ़ाई जाती है, अच्छे लैब्स हैं. सिलेबस वही है, जो पूरे पाकिस्तान में पढ़ाया जाता है.

ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के कहर से पाकिस्तान एयरफोर्स का 20 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह, कई लड़ाकू विमान गिराए गए?

सच्चाई कुछ और निकली?

रिपोर्टिंग का लंबा तजुर्बा रखने वाले कई वरिष्ठ पत्रकार बताते हैं कि किसी कार्यक्रम की सच्चाई उसके आयोजन के पहले और बाद पता चलती है. उस आयोजन के दौरान आयोजनकर्ता हावी होते हैं. मसलन कि वो वही दिखाने की कोशिश करते हैं जो वो दिखाना चाहते हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि आयोजन के पहले ग्राउंड पर पहुंचा जाना चाहिए और उसके खत्म होने के बाद तक वहां रूकना चाहिए. 

इंटरनेशन मीडिया के लिए इस आयोजन से पहले वहां पहुंचना मुश्किल था. क्योंकि ये दो देशों के बीच का मामला था. लेकिन आयोजन के दौरान और उसके बाद भी खोजबीन की संभावना थी. इस दौरान ‘जमात-उद-दावा’ जो दिखाना चाहता था, उससे इतर भी देखा जा सकता था. The Guardian ने ऐसा करने का प्रयास किया. मीडिया संस्थान ने अपने आर्टिकल में लिखा,

इस विजिट पर पत्रकारों के लिए शानदार लंच रखा गया था. हालांकि आधिकारिक दौरा खत्म होने के बाद मीडिया की एंट्री रोक दी गई. जबकि कहा ये गया था कि हम कभी भी साइट का दौरा करने आ सकते हैं. दौरे के बाद हट्टे-कट्टे नौजवान मोटरसाइकिलों पर आए और घेरा बनाकर हमें वापस जाने को कहने लगे

The Associated Press लिखता है कि विजिट के दौरान उनकी टीम ने कुछ अलग देखा. उन्होंने एक स्टूडेंट से बात की जिसने बताया,

उसे रेगुलर एजुकेशन के साथ धार्मिक शिक्षा भी मिलती है,  जिसमें ‘जिहाद’ के बारे में बताया जाता है. जब उससे ‘जिहाद’ के बारे में पूछा गया तो वो अपने टीचर की ओर देखने लगा. टीचर ने उसे हाथों से इशारा किया. और वो चुप हो गया.

जिहाद का मतलब क्या पढ़ाया जाता है?

ये पाकिस्तान की थिंकटैंक ‘Institute of Strategic Studies Islamabad’ को खुद वहां का विदेश मंत्रालय फंड करता है. इसके एक रिसर्च पेपर में मरकज में पढ़ाई जाने वाली किताब का जिक्र है. उस किताब में ‘जिहाद’ को समझाया गया है. इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और इजरायल को दुश्मन के रूप में देखा जाता है. इसकी वजहें भी बताई गई हैं. इसका मतलब इस तरह बताया गया है- बुराई को खत्म करना, इस्लाम में धर्मांतरण को आसान बनाना, मुसलमानों के खून का बदला लेना और गैर-मुस्लिमों से मुस्लिम इलाकों  को मुक्त कराना.

“पाकिस्तान के कॉरपोरेट में भी हिस्सेदारी है”

अब सवाल ये है कि मरकज के नाम पर इस तरह के आतंकी संगठन के शानदार हेडक्वार्टर ऑपरेट कैसे होते हैं? और इसे बनाने और मैनेज करने में क्या-क्या जतन किए जाते हैं? डिफेंस एक्सपर्ट अभिनव पांडया ने लल्लनटॉप को बताया,

ये ग्रुप वहाबी आइडियोलॉजी को मानता है. मतलब ये सिर्फ कुरान, हदीस को मानते हैं. सूफी-संत, पीर-मजार को नहीं मानते. ये लोग पैगंबर मोहम्मद साहब को भी दूसरे लेवल पर रखते हैं. केवल रिजिड इस्लाम को मानते हैं.  इनके पास सबसे एडवांस आर्टिलरी होती है. पाकिस्तान आर्मी इन्हें शय देती है. ये संगठन आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के कॉरपोरेट में भी हिस्सेदारी रखता है. वहां इनके होटल और तमाम व्यापार चलते हैं. ये पाक आर्मी के बिना यूनिफॉर्म वाले सैनिक है.

"पाकिस्तानी आर्मी और ISI का रियल सपोर्ट"

लल्लनटॉप ने इस पर ‘साउथ एशियन यूनिवर्सिटी’ के ‘इंटरनेशनल अफेयर डिपार्टमेंट’ में सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर धनंजय त्रिपाठी से बात की. उन्होंने कहा,

ये जगह ‘लश्कर-ए-तैयबा’ जैसे संगठन के लिए बहुत अहम है. सीधे-सीधे उनके चीफ से जुड़ी है. ये कह लीजिए कि उनका आइडियोलॉजी हब है. यहीं पर लोगों को आइडियोलॉजिली तैयार किया जाता है. हो सकता है मिलिट्री ट्रेनिंग कहीं और होती हो लेकिन लोगों को आतंकवादी बनने के लिए दिमागी तौर पर यहीं तैयार किया जाता है. और एक खास बात, इसको पाकिस्तानी आर्मी और ISI का रियल सपोर्ट है. इस जगह पर अटैक करने का मतलब ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के थिंक टैंक पर अटैक करना है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने माना, भारत के हमले में 11 सैनिकों की मौत, एयर फोर्स के बड़े अधिकारी की भी जान गई

"खतरनाक आतंकवादी बनते हैं यहां के एलुमनाई"

200 एकड़ में फैला 'मरकज-ए-तैयबा’ के कैम्पस के एलुमनाई आगे कई खतरनाक आतंकवादी बने. 26/11 हमले का आतंकी अजमल आमिर कसाब भी यहीं का स्टूडेंट था. पूछताछ में उसने ये बात कबूल की थी कि मुरीदके के 'मस्जिद तैयबा' में उसने ट्रेनिंग ली थी. 26/11 के प्लान में शामिल डेविड हेडली और तहव्वुर राणा ने भी इस कंपाउंड का दौरा किया था. लेकिन ये संस्थान कभी भी इस बात को स्वीकारते नहीं हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया में ‘MMAJ Academy of International Studies’ में प्रोफेसर अजय दर्शन बेहरा बताते हैं,

इसे चैरिटेबल संस्थान बताया जाता है. फंडिंग गल्फ देशों से होती है. लेकिन ये भी सच है कि यहां ट्रेनिंग कैम्प भी चलते हैं. इसके बारे में बाहर छुपाया जाता है. कई बार पाकिस्तान सरकार पर इसे लेकर सवाल उठते हैं, लेकिन वो इसका कुछ कर भी नहीं सकते. इन संस्थानों के पास ANONYMOUS पॉवर है. पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा कि यहां इस तरह की कोई ट्रेनिंग चलाई जाती है. क्योंकि ये ग्रुप्स वही काम करते हैं, जो पाकिस्तान मिलिट्री चाहती है. पाकिस्तान  के पंजाब प्रांत के ही ज्यादातर लोग होते हैं, जिन्हें इन कैंप्स में ट्रेन किया जाता रहा है. इंडिया ने आतंकवादियों से डायरेक्ट लड़ने की बजाय इनके इन्फ्रास्ट्रक्चर को ही डैमेज करने का काम किया है.

चलते चलते आपको बता दें कि खूंखार आतंकवादियों का प्रोडक्शन करने वाली इस फैक्ट्री की स्थापना साल 2000 में हुई थी. ओसामा बिन लादेन ने इसमें 10 मिलियन की फंडिंग की थी. इस कॉम्पलेक्स में मदरसा, यूनिवर्सिटी, रहने के क्वॉटर, आर्म ट्रेनिंग, मस्जिद सबकुछ है/था (ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या बचा है, अभी इसकी जानकारी नहीं). इंडियन इंटेलिजेंस की रिपोर्ट की माने तो यहां हर साल हजारों युवा अलग अलग प्रोग्राम्स में इनरोल होते आए हैं, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

Marqz Subhan Allah Demolished Proof
तस्वीर: Maxar.

फिलहाल इस पूरे कॉम्पलेक्स की हालत लचर हो चुकी है. भारतीय वायुसेना ने लश्कर के इस ठिकाने पर 4 हमले किए, जिससे 200 एकड़ में फैले इस सेंटर को काफी नुकसान पहुंचा है. और जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमें मलबा ही दिख रहा है.

वीडियो: J&K के शोपियां में इंडियन आर्मी ने मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी मार गिराए