मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले में एक शादी इसलिए टूट गई, क्योंकि एक ग़रीब परिवार कथित तौरपर दहेज के एक लाख रुपये नहीं दे पाया. आरोप है कि दूल्हे ने शादी के दिन ही इस रकम की मांग कर दी. और जब दुल्हन के पिता ने पैसे ना जुटा पाने की बात कही, तो विवाद के बाद बारात लौट गई.
दूल्हे ने शादी के दिन दहेज में मांगे एक लाख रुपये, मारपीट हुई-शादी टूटी, अब FIR दर्ज
Panna Dowry Case: दुल्हन के परिवार वालों का आरोप है कि दूल्हे ने एक लाख रुपये दहेज की मांग की. दुल्हन के पिता ने बताया कि अचानक इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना उनके लिए मुमकिन नहीं था.

मामला अजयगढ़ के बहिरवारा गांव की है. अजयगढ़ के थाना प्रभारी बखत सिंह ने बताया कि दुल्हन के परिवार वालों ने दहेज और मारपीट की शिकायत की है. इसके आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मामला क्या है?आजतक से जुड़े दिलीप शर्मा की ख़बर के मुताबिक़, बहिरवारा गांव के मिजाजी लाल साहू की बेटी की शादी सिंहपुर के रहने वाले सोनू साहू से तय हुई. पास के ही किशनपुर के मैरिज गार्डन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. लेकिन तभी दहेज को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दुल्हन के परिवार वालों का आरोप है कि दूल्हे ने एक लाख रुपये दहेज की मांग की.
दुल्हन के पिता मिजाजी लाल साहू ने बताया कि अचानक इतनी राशि का इंतजाम करना उनके लिए संभव नहीं था. लेकिन कथित तौर पर वर पक्ष के लोग जिद पर अड़ गए. जब नगदी देने से मना किया गया, तो वर पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया गया. मिन्नतें करने के बावजूद भी वो लोग नहीं माने और बारात बिना शादी किए ही वापस लौट गई.
दुल्हन रानी साहू ने आजतक को बताया,
हम लोग ग़रीब परिवार से हैं. पिताजी गांव में मजदूरी का काम करते हैं. उन्होंने पहले कहा था कि दहेज नहीं चाहिए, सिर्फ़ तुम्हारी बेटी चाहिए. लेकिन बाद में दहेज की मांग करने लगे. जब हमारी तरफ़ से मना किया गया, तो उन लोगों ने मेरे परिवार पर हमला भी किया गया. हमें न्याय चाहिए.
अजयगढ के थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि वर पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत की है कि उन्हें भी चोट आई है. इस पर भी जांच की जाएगी.
वीडियो: दहेज के लिए लड़के ने नहीं किया निकाह, लड़की वालों ने ऐसा सबक सिखाया कि उलटा पैसे देने पड़ गए