The Lallantop

स्वामी ओम को रैहपटा पड़ गया तो स्टूडियो से भाग लिए

ये स्वामी वही हैं, जिन्होंने बिग बॉस 10 में पेशाब फ़ेंककर गंद मचाई थी. वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
स्वामी ओम. बिग बॉस 10 वाले. रियल्टी घर में पेशाब फ़ेंककर गंद मचाने वाला स्वामी. एक वीडियो वायरल हो रहा है. दुम दबाकर दौड़ लगा रहे हैं. वो भी तब जब उन्हें ज़ोरदार थप्पड़ पड़ा. वो भी एक टीवी पर डिबेट के दौरान. हंगामा बढ़ा. स्वामी ने वहां से भाग खड़े होने में ही गनीमत समझी. स्वामी ओम को उनकी बदतमीजी के चलते बिग बॉस 10 के घर से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद वे सलमान खान को बुरा भला कहते फिर रहे हैं. स्‍वामी ओम एक टीवी न्‍यूज चैनल के प्रोग्राम में बहस करने पहुंचे थे. मगर बहस ने हिंसक रूप धर लिया. और स्वामी को महंगा पड़ गया. शो में शामिल एक एक प्रतिभागी ने उन्‍हें थप्‍पड़ जड़ दिया. थप्पड़ पड़ते ही स्वामी भड़क गए और उन्होंने अपना माइक निकाल कर फ़ेंक दिया. स्‍टूडियो छोड़कर जाने लगे. चैनल के लोग कहते रहे, स्वामी जी रुकिए. मगर स्वामी बर्राते हुए स्टूडियो से बाहर निकल गए. स्टूडियो से भाग रहे वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल है. मगर स्वामी चर्चा में बने रहना चाहते हैं. तभी तो स्वामी ने बिग बॉस में गंद मचा रखी थी. बिग बॉस 10 होस्‍ट कर रहे सलमान खान तो स्वामी से इतना गुस्सा गये थे कि उन्होंने शो के दौरान कहा था अच्छा हुआ उन्हें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया नहीं तो मैं खुद ही बाहर कर देता. https://www.youtube.com/watch?v=WYy9itOO9pU स्वामी ने शो के दौरान प्रतिभागी रोहन और बानी पर अपना पेशाब फेंका था. इसी को लेकर एक टीवी चैनल ने उन्‍हें अपने प्रोग्राम में बुलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल के प्रोग्राम में शामिल एक प्रतिभागी ने सलमान को सही ठहराते हुए स्‍वामी ओम की हरकतों को गलत कहा तो वे गुस्सिया गए. बात सिर्फ तूतू-मैंमैं तक नहीं रही. बहस में शामिल प्रतिभागी ने तड़ाक से थप्पड़ जमा दिया. ये सब इतनी जल्दी में हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया. बौखलाए स्‍वामी ओम ने माइक निकाला और निकाल फेंक मारा. साथियों को चलने के लिए कहने लगे. दो वीडियो हैं, जिनमें से एक में वो माइक निकालकर फ़ेंक रहे हैं. दूसरे में स्टूडियो छोड़कर जा रहे हैं. https://www.youtube.com/watch?v=8bIqPd5T7i4
 

बिग बॉस से धकियाए ओम ने जो कहा, वो सुन मार्लन ब्रांडो फिर मर गए

इस बार तो केजरीवाल भी बिग बॉस देखेंगे, इस बंदे के लिए

बिग बॉस के घर से गिरफ्तार होंगे स्वामी ओमजी महाराज!

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement