भारत एक कृषि प्रधान देश है. शायद आपको ये लाइन घिसी-पिटी सी लग सकती है. स्कूल की किताबों से उठाई हुई भी लग सकती है मगर सच्चाई आज भी यही है. आज भी भारत की कुल आबादी का 55 फीसद खेती-किसानी करता है. आज भी देश में इससे बड़ा कोई बाजार नहीं. ऐसे में इस बाजार के लायक प्रोडक्ट जिस भी कंपनी के पास होंगे, उसका ट्रैक्टर खेत और शेयर मार्केट, दोनों जगह दमदार चल रहा होगा. अंदाजा आपने लगा ही लिया होगा स्टॉक की टॉक में बात आज किसी खेती-किसानी वाली कंपनी की होने वाली है.
स्टॉक की टॉक: 55% भारत जहां खेती करता है, वहीं से कमाई का ये शेयर मौका दे रहा है
आज बात करेंगे INSECTICIDES INDIA LIMITED की जो AGROCHEMICAL के बिजनेस में है. शायद ऐसे नाम समझ नहीं आए तो इसके फ्लैग्शिप प्रोडक्ट ‘Tractor Brand’ को याद कर लीजिए. Tractor Brand और अजय देवगन. याद आ गया तो बस फिर प्रधान जी वाला खजाना निकाल लेते हैं.

दरअसल आज बात करेंगे INSECTICIDES INDIA LIMITED की जो AGROCHEMICAL के बिजनेस में है. शायद ऐसे नाम समझ नहीं आए तो इसके फ्लैगशिप प्रोडक्ट ‘Tractor Brand’ को याद कर लीजिए. Tractor Brand और अजय देवगन. याद आ गया तो बस फिर प्रधान जी वाला खजाना निकाल लेते हैं.
INSECTICIDES INDIA LIMITEDअगर जो आपको लगे कि ये ट्रैक्टर पर अजय कहां से आ गए तो पिछले साल जुलाई में INSECTICID ने अजय देवगन के साथ अपने Tractor Brand कीटनाशक का एक विज्ञापन जारी किया था. अब बात करें कंपनी की तो इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड (INSECTICID) एक कृषि केमिकल कंपनी है, जो फसलों के लिए तमाम प्रोडक्ट बनाती है.
कंपनी B2C के साथ B2B सेगमेंट में भी काम करती है. यानी सीधे किसानों के लिए तो प्रोडक्ट बनाती ही है, साथ ही दूसरी कंपनियों के लिए भी. कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट Tractor Brand दुनिया-जहान के 30 से ज्यादा देशों में निर्यात होता है. कंपनी के पास चोपांकी, दहेज, सांबा, और उधमपुर में प्लांट्स हैं. इस Maharatna कंपनी के पास 70 हजार से ज्यादा डीलर और 7 हजार से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर का बड़ा नेटवर्क है.
मार्केट का ट्रैक्टरवैसे तो हमारे देश में किसानी पर बेस्ड कंपनियों के लिए साल की तीसरी तिमाही सबसे अच्छी मानी जाती है मगर INSECTICID ने तो पिछले साल की चौथी तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन किया है. तिमाही दर तिमाही बेस पर कंपनी का कारोबार आगे ही बढ़ रहा है. लगभग 2900 करोड़ के बाजार मूल्य वाली कंपनी का EBITDA 28 करोड़ है. EBITDA मार्जिन मतलब कंपनी की वो कमाई जो ब्याज, टैक्स घटाव (Depreciation) और मूल्यह्रास (Amortization) के पहले होती है. उदाहरण के लिए अगर कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBITDA मार्जिन 20 फीसदी हुआ. बात करें PAT की तो वो 14 करोड़ रुपये है. PAT यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा.
ये भी पढ़ें: Ashiana Housing Limited: पैसे कयानी हैं तो इस कंपनी के शेयर मौज करा देंगे
हमारे एक्सपर्ट क्लाइम्ब कैपिटल इस कंपनी में पैसा लगाने को एक अच्छा ऑप्शन मानते हैं. 960 रुपये खरीद कर 1,250 रुपये के आसपास आने पर बेच लेंगे तो मुनाफे का सौदा होगा. बस फिर आप भी इस ट्रैक्टर की सवारी कर लीजिए.
एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही मूल्य पर ऐसे स्टॉक्स खोजने में मदद करता है जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. SEBI registration no :- INH000018151
चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.
वीडियो: Akash Deep से जब पूछा गया घर वाले कितने खुश होंगे? इमोशनल कर देगा जवाब