The Lallantop

लाखों कमाने वाले गरीब कोटे से करा रहे बच्चों का एडमिशन, प्राइवेट स्कूलों में चल रहा बड़ा झोल!

राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को एडमिशन मिलता है.

post-main-image
RTE एडमिशन में बड़े फर्जीवाड़े की शिकायत. (सांकेतिक फोटो- आजतक/पेक्सेल)

नोएडा के स्कूलों में फ्रॉड की शिकायत की गई है. दावा है कि कई परिवार फ्री शिक्षा के लिए नकली कागजात दिखाकर बच्चों का एडमिशन करा रहे हैं. दरअसल, सरकार के राइट टू एजुकेशन कानून के तहत गरीब बच्चों को शहर के महंगे प्राइवेट स्कूल में एडमिशन मिलता है और फ्री में उनकी पढ़ाई होती है (RTE Admission Fraud Noida). शिकायत है कि लाखों रुपये कमाने वाले लोग भी अपने बच्चों का गरीब कोटे से एडमिशन करा रहे हैं.

आज तक से जुड़े मनीष चौरसिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के कई स्कूलों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है. कहा गया कि उनके स्कूल में कुछ ऐसे लोगों के बच्चे RTE के तहत एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं, जिनके बैंक अकाउंट में अच्छी खासी रकम है. स्कूलों ने शिकायत में बताया है कि उन लोगों ने सालाना 5 से लेकर 10 लाख रुपये तक का ITR रिटर्न फाइल कर रखा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी को अब तक ऐसे 15 अभिभावकों की शिकायत मिल चुकी है.

RTE एक्ट क्या कहता है?

RTE एक्ट 2009 के तहत हर प्राइवेट स्कूल में 25% सीटें गरीब छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं. उन लोगों के लिए जो प्राइवेट स्कूलों की फीस अफोर्ड नहीं कर सकते. एक्ट के तहत एडमिशन लेने की सबसे बड़ी शर्त है कि बच्चे के पिता की सालाना आय एक लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. माता-पिता को एडमिशन के वक्त बच्चे के डॉक्यूमेंट के साथ अपना इनकम सर्टिफिकेट भी दिखाना होता है. आरोप है कि लोग फेक इनकम सर्टिफिकेट बनवाकर बच्चों का एडमिशन कराते हैं.

मामले पर गौतमबुद्धनगर की बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA एश्वर्या लक्ष्मी ने बताया,

कुछ स्कूलों से शिकायत मिली है कि उनके यहां RTE के तहत पढ़ने वाले कई बच्चों के पेरेंट्स के बैंक अकाउंट में अच्छी खासी रकम है. उनमें से कई पैरेंट्स ने 5-10 लाख रुपये का ITR फाइल किया है. स्कूलों ने शिकायत के साथ बैंक के कुछ पेपर भी दिए हैं. सभी की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्कूल ने शिकायत में बताया कि उनके यहां RTE के तहत पढ़ने वाले बच्चे के पिता का ITR 4 लाख 96 हजार रुपये है. दूसरे स्कूल ने बताया कि उनके स्कूल में RTE के तहत एडमिशन लेकर पढ़ाई करने वाले एक बच्चे के पिता का ITR 10 लाख रुपये से ज्यादा का है. एक बच्चे के पिता के अकाउंट में एक महीने में 25-25 हजार रुपये की रकम 4 बार आती है. मतलब उनके महीने की कमाई  एक लाख रुपये है.

गौतमबुद्ध नगर में इस साल 5000 से ज्यादा बच्चों की एप्लीकेशन RTE के तहत आई हैं. इनमें से 500 से 700 एप्लीकेशन रद्द कर दिए गए. बाकी बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया चालू है.

वीडियो: मोदी सरकार ने बदल दिया सभी स्कूल-बोर्ड का सिस्टम! NCF, NEP क्या है?