वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लग गई. ये आग भोपाल से दिल्ली जा रही ट्रेन में लगी है. आजतक से जुड़े हेमेंद्र शर्मा के मुताबिक ये ट्रेन सोमवार, 17 जुलाई को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में कुरवाई केथोरा स्टेशन के पास ट्रेन की C14 बोगी में आग लग गई. बताया जाता है कि आग कोच के नीचे लगी बैट्री से लगी. आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से निकाल लिया गया है. रेलवे की तरफ से घटना की जांच की जा रही है.
वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
अचानक ट्रेन के C-14 कोच के नीचे से लपटें उठने लगीं

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक भारतीय रेलवे ने घटना को लेकर एक बयान भी जारी किया है.
रेलवे ने कहा है,
वंदे भारत के साथ कई घटनाएं हुई हैं'कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग केवल बैटरी बॉक्स तक ही सीमित थी. जांच करने के बाद ट्रेन को जल्द ही रवाना किया जाएगा.'
वंदे भारत एक्सप्रेस पर कर्नाटक, बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश और गुजरात में पत्थर फेंकने की घटनाएं हुईं थीं. बीते हफ्ते उत्तर प्रदेश में भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई. गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत पर पत्थर फेंके गए. पत्थर फेंकने की घटना अयोध्या के सोहावल में 10-11 जुलाई की दरमियानी रात में हुई. पत्थर फेंके जाने से कोच सी1, सी3 और एग्जिक्यूटिव कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए. अचानक हुए पथराव से कोच में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई.
बकरियों की मौत का बदला लिया!वंदे भारत पर हुए पथराव के बाद RPF ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में एक शख्स और उसके दो पुत्रों को हिरासत में लिया गया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि 9 जुलाई के दिन वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से उनकी बकरियों की कटकर मौत हो गई थी. वो इस बात से आहत थे. इसीलिए तीनों ने आक्रोशित होकर वंदे भारत पर पत्थरबाजी कर दी.
वीडियो: वंदे भारत को लेकर रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है!