The Lallantop

नहीं रहे 'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान, क्रिकेट खेलते वक्त हार्ट अटैक आने से निधन

'भाबीजी घर पर हैं' के अलावा FIR जैसे कॉमेडी टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं दीपेश भान.

Advertisement
post-main-image
एक्टर दीपेश भान (फोटो: आजतक)

टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) का 41 साल उम्र में निधन हो गया. दीपेश के साथ काम करने वाले किरदारों ने इस खबर की पुष्टि की है. शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौर (Rohitash Gaur) का कहना है कि आज शूटिंग थोड़ी देर बाद शुरू होनी थी, इस वजह से दीपेश जिम के बाद क्रिकेट खेलने चले गए थे. वहां खेलते वक्त उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई और वो नीचे गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पतल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक रोहिताश ने बताया, 

“दीपेश उन लोगों में से थे जो अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखते थे. वह फिटनेस फ्रीक थे. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे अपने इमोशंस को बयां करूं. हम सभी, हमारी पूरी टीम फिलहाल उनके घर पर हैं.”  

Advertisement

दीपेश के साथ FIR शो में काम कर चुकी कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 

"42 साल की उम्र में दीपेश भान की मौत की खबर सुनकर मैं सदमे में हूं और टूट चुकी हूं . वो FIR शो के एक अहम किरदार थे. दीपेश एक फिट इंसान थे, उन्होंने कभी भी शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया. उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया जो उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाए. अपने पीछे वो पत्नी, एक साल के बच्चे और माता-पिता छोड़ गए हैं. हमें छोड़ गए हैं."

प्रोड्यूसर ने जताया दुख

शो के प्रोड्यूसर्स संजय और बिनेफर कोहली ने इस दुखद खबर के सामने आने के बाद कहा, 

Advertisement

‘हम दीपेश भान के निधन की खबर को सुनकर काफी सदमे में हैं और निराश भी हैं. वे ’भाबी जी घर पर हैं' के सबसे डेडिकेटेड एक्टर्स में से एक हैं. वह हमारे परिवार की तरह थे. हम सभी उन्हें बेहद मिस करेंगे. उनके परिवार को हमारी तरफ संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'  

दीपेश भान को मलखान के अपने मजेदार किरदार के लिए जाना जाता था. उन्होंने 'भाबीजी घर पर हैं' के अलावा 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला,' 'FIR' समेत 'सुन यार चिल मार' जैसे शो में काम किया था. जानकारी के मुताबिक, दीपेश, दिल्ली में पढ़ाई करने के बाद साल 2005 में मुंबई आ गए थे. उन्होंने मई 2019 को दिल्ली में शादी की थी. जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे. 

वीडियो: बॉलीवुड सिंगर KK की मौत के बाद कोलकाता पुलिस ने दर्ज किया केस

Advertisement