The Lallantop

मेट्रो सुरक्षा कर्मी ने महिला पैसेंजर को देख की गंदी हरकत, वीडियो वायरल

घटना Bengaluru के Jalahalli मेट्रो स्टेशन पर हुई. महिला ने आरोपी का Video बनाकर बेंगलुरु मेट्रो अधिकारियों को भेज दिया था.

Advertisement
post-main-image
महिला ने वीडियो बेंगलुरु मेट्रो अधिकारियों को भेज दिया था. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

बेंगलुरु के जलाहल्ली मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें मेट्रो स्टेशन का एक सुरक्षा कर्मचारी अपने प्राइवेट पार्ट को छू रहा है. आरोप है कि वो एक महिला यात्री को देखकर ‘मास्टरबेट’ कर रहा है (Metro Masturbating Video). महिला ने परेशान होकर सोशल मीडिया पर घटना के बारे में बताया और बेंगलुरु पुलिस से जवाबदेही की मांग की. इसके बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि आरोपी सुरक्षा कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना 17 मार्च को ग्रीन लाइन वाले जलाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर हुई थी. महिला ने अपनी शिकायत में लिखा,

"दोपहर करीब 2:30 बजे जलाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक सुरक्षा कर्मचारी लगातार घूर रहा था. वो प्लेटफ़ॉर्म की दूसरी तरफ़ अपने प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ रख रहा था. कुछ इशारे कर रहा था. मैं दिन के समय ही बहुत असहज हुई. मैंने उससे पूछने की कोशिश की लेकिन फिर भी वह कुछ इशारे करके मुझे घूरता रहा. इसलिए मैंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया."

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला ने वीडियो बेंगलुरु मेट्रो अधिकारियों को भेज दिया और उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की. महिला ने मेट्रो अधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी शिकायतों का जवाब नहीं दिया. बाद में बेंगलुरु पुलिस ने घटना पर ध्यान देते हुए महिला से संपर्क किया और जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: फ़ालूदा में मिलाता था ऐसी घिनौनी चीज़, सुनकर करेंगे लगातार उल्टियाँ

घटना के बाद BMRCL ने X पर लिखा,

Advertisement

“जलाहल्ली घटना की शिकायत के जवाब में, जांच होने तक सुरक्षा कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की ख़राब घटनाओं पर BMRCL की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है."

इससे पहले बेंगलुरु मेट्रो के प्रवक्ता यशवंत चव्हाण ने कहा था कि सुरक्षा कर्मचारी की आंखों में टेढ़ापन है. 

वीडियो: शर्मनाक! मुंबई का ये ऑटो वाला महिला के सामने ही मास्टरबेट करने लगा

Advertisement