कर्नाटक में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. राजधानी बैंगलुरु में बस स्टॉप पर लगा स्टील का पूरा स्टैंड ही गायब हो गया. मामला बैंगलुरु के कनिंघम रोड का है. स्टेनलेस स्टील के इस शेल्टर की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. खबर है कि चोरी हुआ स्टैंड बिल्कुल नया बनाया गया था. पूरा तैयार भी नहीं हुआ था. कुछ इलेक्ट्रिसिटी का काम बचा था. लेकिन उससे पहले ही चोरी हो गया.
भरोसा करेंगे? बैंगलुरु में पूरा बस स्टैंड ही चुरा ले गए लोग
पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है. घटना के लगभग एक महीने बाद शिकायत दर्ज कराई गई है.


इंडिया टुडे से जुड़ी अनघा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है. खबर है कि चोरी की घटना के लगभग एक महीने बाद शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायतकर्ता का नाम एन रवि रेड्डी है. वो बैंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के लिए बस शेल्टर बनाने वाली कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट भी हैं. शिकायत में बताया कि उन्हें 28 अगस्त को कनिंघम रोड पर एक स्टेनलेस स्टील बस शेल्टर बनाने के लिए कहा गया था और उन्होंने उसी दिन बस शेल्टर का निर्माण पूरा भी कर लिया. उसमें कुछ इलेक्ट्रिक वर्क बचा हुआ था. 28 अगस्त को ही जब वो घटनास्थल पर लौटे तो उन्होंने देखा कि बस स्टैंड कथित तौर पर गायब था. रवि रेड्डी ने मामले की शिकायत 30 सितंबर को दर्ज कराई.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को DCP (सेंट्रल) शेखर ने बताया,
“शिकायतकर्ता ने एक महीने बाद हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. हम पता लगा रहे हैं कि केस दर्ज कराने में इतना समय क्यों लगा. इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है. आसपास के दुकान मालिकों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.”
ये भी पढ़ें- बिहार में चोर पूरा मोबाइल टावर चुरा ले गए, तीन दिन तक काट-काटकर ट्रक में भरा!
मामले पर कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा है,
“BMTC कोई बस स्टॉप नहीं बना रहा है. पहले बनाता था. अब BBMP (ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका) निर्माण करेगा. किसी ने शेल्टर को हटा दिया है. मैं कमिश्नर से बात करूंगा और देखूंगा कि वहां नया बस स्टॉप बनाया जाए.”
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, BMTC के अधिकारियों का कहना हैं कि अगर बस शेल्टर को हटाया गया तो ये काम BBMP ने किया है. ये ऐसा पहला मामला नहीं है. बेंगलुरु में पहले भी कई बस स्टॉप और शेल्टर गायब हो चुके हैं. HRBR लेआउट, कल्याण नगर, डूपनहल्ली और बीईएमएल लेआउट III स्टेज और राजराजेश्वरी नगर समेत कई बस स्टॉप के भी लापता होने की जानकारी है.