The Lallantop

जेलेंस्की के साथ बैठक के बीच ही ट्रंप ने पुतिन को मिला दिया फोन, यूरोपीय नेता हैरान; यूक्रेन को 7.5 लाख करोड़ की सौगात

Trump-Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और कई यूरोपीय नेताओं के साथ एक अहम शांति बैठक की. इस दौरान युद्ध को समाप्त करने की दिशा में चर्चा हुई, खासकर यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटियों पर.

Advertisement
post-main-image
मीटिंग के दौरान जेलेंस्की और ट्रंप (फोटो: इंडिया टुडे)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने वॉइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ मीटिंग की. इसमें रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर सहमति नहीं बनी. लेकिन यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग के दौरान ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की. 

Advertisement
ट्रंप ने पुतिन से की बात

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप और जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं के साथ कई घंटों तक बातचीत की. पहले ट्रंप की जेलेंस्की के साथ एक द्विपक्षीय बैठक हुई. उसके बाद ट्रंप, यूरोपीय नेताओं के साथ बैठे. जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग के बाद ट्रंप ने पुतिन को फोन किया. उस समय जेलेंस्की और यूरोपीय नेता अभी भी व्हाइट हाउस में मौजूद थे. 

trump zelensky meeting
(फोटो: X)

ट्रंप और पुतिन ने करीब 40 मिनट बातचीत की और तय किया कि रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत होगी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस बैठक में पुतिन खुद इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं.

Advertisement
त्रिपक्षीय बैठक संभव

ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं के साथ अपनी मीटिंग को लाभदायक बताया और कहा कि उन्होंने यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की और पुतिन के बीच एक बैठक को लेकर भी बात हुई है, जिसके लिए एक जगह तय की जाएगी. इसके बाद एक त्रिपक्षीय बैठक होगी जिसमें ट्रंप भी शामिल होंगे.

trump zelensky meeting
(फोटो: X)

जेलेंस्की ने सोमवार, 18 अगस्त रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे पुतिन के साथ त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने रूस को ज़मीन देने से साफ़ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बैठक में यूक्रेन की सुरक्षा योजना पर बात हुई. इसके तहत यूक्रेन, यूरोप के पैसे से 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा. जेलेंस्की ने कहा कि सुरक्षा योजना के तहत यूक्रेन ड्रोन बनाएगा, जिनमें से कुछ अमेरिका खरीदेगा. उन्होंने कहा कि औपचारिक समझौता अभी होना बाकी है.

trump zelensky meeting
(फोटो: X)

बताते चलें कि आखिरी बार जेलेंस्की फरवरी में ओवल ऑफिस में आए थे, जब उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मौखिक रूप से फटकार मिली थी. ट्रंप ने उन पर अमेरिकी सैन्य सहायता के लिए पर्याप्त आभारी नहीं होने का आरोप लगाया था. हालांकि, इस बार ट्रंप और जेलेंस्की गर्मजोशी के साथ मिले और जेलेंस्की ने इस जंग को खत्म करने के लिए ट्रंप के व्यक्तिगत प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद कहा.

Advertisement

जेलेंस्की ने ‘X’ पर लिखा, 

रूस को केवल ताकत के जरिए ही शांति के लिए मजबूर किया जा सकता है, और राष्ट्रपति ट्रंप के पास वह ताकत है.

यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक

जेलेंस्की के साथ मीटिंग के बाद, ट्रंप यूरोपीय नेताओं के साथ बैठे. उन्होंने ट्रंप पर सार्वजनिक रूप से दबाव डाला कि किसी भी समझौते के तहत यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी जरूरी है. वहीं, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को 'बहुत अच्छी सुरक्षा' देगा. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह सहायता किस तरह की होगी. बाद में, ट्रंप ने यह भी पुष्टि की कि पुतिन को अमेरिका की यह सुरक्षा गारंटी मंजूर है.

मीटिंग के बाद यूरोपीय नेताओं के बयान

कीर स्टार्मर (ब्रिटिश PM)- सुरक्षा गारंटी के अलावा यूक्रेन, रूस, अमेरिका के बीच बैठक ऐतिहासिक कदम होगा.

फ्रेडरिक मर्त्ज (जर्मन चांसलर)- रूस के साथ किसी भी बैठक से पहले सीजफायर जरूरी है.

इमैनुएल मैक्रों (फ्रांसीसी राष्ट्रपति)- सुरक्षा गारंटी न सिर्फ यूक्रेन का बल्कि पूरे यूरोप की सुरक्षा का मामला है. राष्ट्रपति मैक्रों ने आगे कहा कि अगर पुतिन हथियारों के बल पर अपनी मनचाही चीजे हासिल कर लेते, तो वे शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं होते. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 

मुझे यकीन नहीं है कि राष्ट्रपति पुतिन भी शांति चाहते हैं. उनका अंतिम लक्ष्य यूक्रेन को कमजोर करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा जमीन हथियाना है.

जॉर्जिया मेलोनी (इटली की PM)- सबसे अहम सवाल यह है कि कैसे सुनिश्चित किया जाए कि कैसे दोबारा संघर्ष न हो.

मार्क रूट (नाटो चीफ)- सहयोगियों को यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हमलों को रोकने के लिए कोशिश करनी चाहिए.

उर्सुला वॉन डेर लेयेन (EU चीफ)- यूक्रेनी बच्चों की वापसी हो. हर बच्चे के अपने परिवार के पास वापस जाना चाहिए.

वीडियो: पुतिन से मिलकर डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कहा, जेलेंस्की का मैसेज आ गया?

Advertisement