बिहार में कुछ बदमाश पूरा का पूरा मोबाइल टावर ही चुरा ले गए. आरोपियों नेधीरे-धीरे टावर को तोड़ा और लोहा समेटकर चलते बने (Thieves steal Mobile TowerPatna Bihar). अब सवाल है कि इतना बड़ा टावर चुरा लिया और किसी को पता नहीं चला? वोऐसे कि ये बदमाश मोबाइल कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी बनकर आए थे. तीन दिन लगाकर फुलकॉन्फिडेंस के साथ इन्होंने धीर-धीरे टावर गायब कर दिया. सबको यही लगता रहा कि चोरकंपनी के लोग हैं और बड़ी मेहनत का काम कर रहे हैं.