The Lallantop

'चीन को रोकना है तो भारत से सुधारने होंगे रिश्ते', निक्की हेली ने ट्रंप प्रशासन को चेताया

Nikki Haley ने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी दी है कि भारत से संबंध नहीं सुधारे गए तो China को रोकना उनके लिए बहुत ही मुश्किल होगा.

Advertisement
post-main-image
निक्की हेली ने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी दी है

कभी भारी-भरकम टैरिफ (US Tariff), तो कभी पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत को नाराज कर दिया है. वर्तमान में भारत-अमेरिका के संबंध एक बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हाल ये है कि डॉनल्ड ट्रंप के ही साथी अब भारत को लेकर उनकी नीतियों की आलोचना करने लगे हैं. इस कड़ी में हालिया टिप्पणी की है संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली (Nikki Haley) ने. उन्होंने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी दी है कि भारत से संबंध नहीं सुधारे गए तो चीन (China) को रोकना उनके लिए बहुत ही मुश्किल होगा.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रूस के तेल ने बिगाड़ा मामला

ट्रंप के लगाए गए टैरिफ और भारत-रूस के बीच और बढ़ता सहयोग, चीन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा, अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद से ये भारत की टाइमलाइन है. वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारत पर टैरिफ लगाने का मकसद रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर दबाव बनाना था. साथ ही ट्रंप भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर भी नाराज हैं. घटनाओं की इस कड़ी के बीच निक्की हेली ने न्यूज़वीक से बात करते हुए इन सभी घटनाओं को अमेरिका के लिए घातक बताया है. उन्होंने कहा

ट्रंप प्रशासन रूसी तेल पर टैरिफ और विवादों को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच दरार पैदा करने की वजह बनने नहीं दे सकता. अमेरिका-भारत के साझा लक्ष्य के महत्व को ट्रंप प्रशासन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. चीन का सामना करने के लिए अमेरिका के पास भारत के रूप में एक मित्र होना चाहिए.

Advertisement

निक्की हेली ने रूसी तेल की बिक्री रोकने के लिए ट्रंप के अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत की ऊर्जा खरीद यूक्रेन के खिलाफ पुतिन के क्रूर युद्ध को फंड करने में मदद कर रही है. लेकिन उन्होंने भारत के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार करने के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि एशिया में चीन का सामना करने वाले एकमात्र देश के साथ 25 साल की दोस्ती को रोकना एक रणनीतिक आपदा होगी. हेली ने 1982 में व्हाइट हाउस में इंदिरा गांधी से रॉनल्ड रीगन द्वारा कहे गए शब्दों को दोहराते हुए अपनी बात खत्म की जिसमें कहा गया था कि भले ही वाशिंगटन और नई दिल्ली कभी-कभी "अलग-अलग रास्ते अपना सकते हैं", लेकिन उनकी मंजिल एक ही रहनी चाहिए.

वीडियो: दुनियादारी: भारतीय मूल की निक्की हेली ने कहा, 'अमेरिका की राष्ट्रपति बनी तो पाकिस्तान का पैसा बंद'

Advertisement
Advertisement