The Lallantop

BCCI ने सचिन की जर्सी नंबर 10 को रिटायर कर दिया है

जानिए जर्सी नंबरों के पीछे की कहानियां.

post-main-image
सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को बीसीसीआई ने रिटायर कर दिया है.
अगस्त 2017. मुंबई के शार्दुल ठाकुर कोलंबो में अपना वनडे डेब्यू कर रहे थे. जो जर्सी पहनी थी, उसके पीछे लिखा था नंबर 10. बस यही गलती हो गई उनसे. वो शायद भूल गए कि जर्सी नंबर 10 माने सचिन तेंदुलकर की जर्सी. माने 24 साल का प्यार. माने क्रिकेट के भगवान का नंबर. क्रिकेट प्रेमी इस बात को हज़म नहीं कर पाए और सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक शार्दुल और बीसीसीआई की जमकर खिंचाई की गई. 10 मार्च 2012 को सचिन ने अपना आखिरी वनडे खेला था. उसके बाद 5 साल तक इस 10 नंबर जर्सी को किसी ने हाथ नहीं लगाया था. और हाथ लगाया तो ये लोगों को नागवार गुजरा.
जर्सी नंबर 10 पहनने पर शार्दुल ठाकुर को ट्रोल कर दिया गया था.
जर्सी नंबर 10 पहनने पर शार्दुल ठाकुर को ट्रोल कर दिया गया था.

उसी दिन शायद बीसीसीआई को ये बात समझ आ गई कि जर्सी नंबर 10 का बोझ और कोई नहीं ढो पाएगा. यही कारण है कि उसने जर्सी नंबर 10 को अनऑफिशियली रिटायर करने का फैसला लिया है. हालांकि प्लेयर इसे इंडिया ए या किसी घरेलू मैच में पहन सकेंगे, मगर इंटरनेशनल मैच में जर्सी नंबर 10 नहीं पहनी जा सकेगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने भी 2013 में सचिन के आईपीएल छोड़ने पर जर्सी नंबर 10 को रिटायर कर दिया था.
सचिन को बीसीसीआई ने जर्सी रिटायर करके एक और बड़ा सम्मान दिया है.
सचिन को बीसीसीआई ने जर्सी रिटायर करके एक और बड़ा सम्मान दिया है.

ये नंबर गेम हर खिलाड़ी अपनाता है. हर खिलाड़ी की जर्सी पर कोई न कोई नंबर होता है. इसके पीछे कोई न कोई कहानी भी होती है. कोई न कोई वजह होती है. सचिन के नंबर 10 के पीछे वैसे ऐसी कोई कहानी यानी नंबर गेम नहीं है. हालांकि एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा था कि उनके सरनेम 'ten'dulkar में 10 आता है. इसलिए नंबर 10 इस्तेमाल करते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के 5 और खिलाड़ियों के नंबर की कहानी जानते हैं-
1. विराट कोहली- जर्सी नंबर 18
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 है. विराट के इस 18 नंबर के पीछे उनके पापा हैं. 18 दिसंबर 2006 को उनके पिता का निधन हुआ था. तब वो 18 साल के ही थे. बस यहीं से वो 18 नंबर की जर्सी पहनने लगे जो उनके लिए लकी भी साबित हुई.
विराट कोहली के जर्सी नंबर 10 की कहानी इमोशनल करने वाली है.
विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 की कहानी इमोशनल करने वाली है.

2.महेंद्र सिंह धोनी- जर्सी नंबर 7
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व विजेता धोनी का जर्सी नंबर 7 उनकी बर्थडेट पर है. यानी 7 जुलाई. इसके अलावा धोनी की फुटबॉल की दीवानगी तो सब ही जानते हैं. उनके फेवरेट डेविड बेकहम और रोनाल्डो भी नंबर 7 की जर्सी ही पहनते हैं. फिर उन्होंने किसी एस्ट्रोलॉजर से भी सलाह की थी, सो उसने भी इस नंबर को परफेक्ट बताया था. सही ही बताया था. नंबर और धोनी दोनों हिट हैं.
घोनी का फेवरेट नंबर 7 है, ये तो सब ही जानते हैं.
धोनी का फेवरेट नंबर 7 है, ये तो सब ही जानते हैं.

3. युवराज सिंह- जर्सी नंबर 12
सिक्सर किंग युवराज का जर्सी नंबर है 12. इसे पीछे उनकी बर्थडेट है. यानी 12 दिसंबर. दिसंबर 12वां महीना भी होता है. साथ ही उनका जन्म भी 12 बजे हुआ था. पैदा भी वो चंडीगढ़ के सेक्टर 12 में हुए थे. तब से युवराज और ये नंबर 12 बेहतरीन तरीके से चल रहे हैं.
युवराज सिंह के जर्सी नंबर 12 को कौन भूल सकता है.
युवराज सिंह के जर्सी नंबर 12 को कौन भूल सकता है.

4. हार्दिक पंड्या- जर्सी नंबर 228
ऑलराउंडर और फिलहाल टीम की जान हार्दिक पंड्या का जर्सी नंबर है 228. इसके पीछे की कहानी भी दिलचस्प है. वो एक बार बड़ोदा की टीम से अंडर 16 का मैच खेल रहे थे. टीम 350 रन से ज्यादा का टार्गेट चेस करते हुए 23 रन पर 4 विकेट गंवा बैठी थी. तब पंड्या ने 228 रन बनाकर मैच में जीत दिलाई थी. और उन्हें ये 228 नंबर भा गया.
राइजिंग स्टार पंड्या के जर्सी नंबर 228 की कहानी भी दिलचस्प है.
राइजिंग स्टार पंड्या के जर्सी नंबर 228 की कहानी भी दिलचस्प है.

5. रविचंद्रन अश्विन- जर्सी नंबर 99
टीम इंडिया के फिरकी मास्टर अश्विन का जर्सी नंबर है 99. कारण ये है कि 9 नंबर उनका फेवरेट नंबर है. इसके साथ ही स्कूल टाइम में उनका रोल नंबर 9 था. वो 9 नंबर ही लेना चाहते थे मगर जब वो टीम में आए 9 नंबर पार्थिव पटेल के पास था. सो उन्होंने इसे 99 कर लिया और ये लकी भी साबित हुआ.
अश्विन लेना तो 9 चाहते थे पर उन्हें 99 लेना पड़ा.
अश्विन लेना तो 9 चाहते थे पर उन्हें 99 लेना पड़ा.



ये भी पढ़ें-
इस डबल सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने ये चार नए रिकॉर्ड बना लिए हैं
विराट कोहली का वो रूप जिसे कम लोगों ने देखा है
पद्मावती विवाद पर गौतम गंभीर की ‘आता माझी सटकली’
50 ओवर के मैच में पूरी टीम दो रन पर आउट, अगली टीम ने एक गेंद में मैच जीत लिया

लल्लनटॉप वीडियो देखें-