माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया. इस बीच अतीक अहमद का एक पुराना बयान सामने आया है. 19 साल पहले का बयान. साल 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले दिए गए एक इंटरव्यू में अतीक अहमद ने कहा था,
"एनकाउंटर होगा, सड़क किनारे पड़ा मिलूंगा"- 19 साल पहले अतीक ने कहा था
"एनकाउंटर होगा या पुलिस मारेगी, या कोई अपनी बिरादरी का सिरफिरा."
.webp?width=360)
'एनकाउंटर होगा. या पुलिस मारेगी, या कोई अपनी बिरादरी का सिरफिरा. सड़क के किनारे पड़े मिलब... (पड़ा मिलूंगा)'
उस समय फूलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अतीक ने 2004 में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू में ये बात कही थी. अतीक तब तक माफिया बन चुका था, लेकिन उस दौर में बतौर नेता स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करता था. ऐसे ही एक इंटरव्यू में अतीक से पूछा गया था कि वो क्रिमिनल है तो उसके किस्से का अंत कैसे होगा? इसके जवाब में अतीक ने कहा था,
सब को पता है अंजाम क्या होना है. कब तक टाला जा सकता है... (चुनाव लड़ना) इसकी ही जद्दोजहद है.
इस इंटरव्यू में अतीक को बताया गया था कि वो उस सीट से लड़ रहे हैं, जहां से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू चुने गए थे. इसपर अतीक ने कहा था,
पंडित जी की तरह हम नैनी जेल में भी रहे हैं. वो किताब लिखे वहां, हमें अपनी हिस्ट्रीशीट की वजह से जाना पड़ा.
अतीक की हत्या
15 अप्रैल की रात को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. पुलिस दोनों को मेडिकल के बाद ले जा रही थी. हत्या से ठीक पहले दोनों मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान तीन आरोपियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. गोलीबारी के बाद धार्मिक नारे लगाए. अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया.
अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. इस दौरान पता चला है कि तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपियों से पूछताछ करने वाले अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि आरोपी ने बताया है कि वो बड़ा माफिया बनना चाहते हैं, इसलिए वारदात को अंजाम दिया है. यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं और दो दिन पहले ही प्रयागराज आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ करने वाले अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का कहना है कि आखिर कब तक वो छोटे मोटे शूटर बने रहेंगे, बड़ा माफिया बनने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अभी इन तीनों के बयानों पर भरोसा नहीं कर रही है. तीनों के बयानों में विरोधाभास है.
वीडियो: अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स ने क्या प्लान बनाया था?