The Lallantop

'सनम तेरी कसम 2' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट करने पर भड़के प्रोड्यूसर, बोले - मैं पागल हूं जो उसे...

'सनम तेरी कसम' के प्रोड्यूसर ने कहा, अगर मावरा का किरदार पहले पार्ट में ज़िंदा भी होता, तब भी दूसरे पार्ट में उनको कभी नहीं लिया जाता.

post-main-image
'सनम तेरी कसम 2' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द शुरू होगी.

Pahalgam Attack और Operation Sindoor के बाद India-Pakistan के बीच टेंशन है. दोनों देशों के लोग अपने-अपने मुल्क को सपोर्ट कर रहे हैं. दोनों देश के एक्टर्स भी अपने देश के साथ ही खड़े हैं. बीते दिनों Sanam Teri Kasam वाले Harshvardhan Rane ने कहा था कि अगर फिल्म का दूसरा पार्ट बनता है और उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mawra Hocane को लिया जाता है, तो वो इस फिल्म से अलग हो जाएंगे. अब इसी बात पर फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने बात की है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने कहा कि पहले पार्ट में ही मावरा के किरदार की अंत में मौत हो जाती है. अगर वो ज़िंदा भी होतीं तो भी दूसरे पार्ट में उन्हें बिल्कुल भी कास्ट नहीं किया जाता है. दीपक ने कहा,

''मैं क्या पागल हूं, जो उन्हें दूसरे पार्ट के लिए साइन करूंगा. उनका किरदार तो पहले पार्ट में ही मर गया था. क्या अब उन्हें भूत की तरह सीक्वल में वापिस लाऊंगा क्या? मगर मैं उन्हें क्यों कास्ट करूंगा? अगर पहले पार्ट में उनका किरदार ज़िंदा रहता भी तब भी मैं उन्हें सीक्वल में नहीं रखता. कोई सवाल ही नहीं उठता. हमारे देश में टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की कोई कमी नहीं है.''

जब उनसे हर्षवर्धन के बयान को लेकर पूछा गया तो बोले,

''मुझे लगता है वो बहक रहे हैं. वो किसी भी दूसरे आदमी से बेहतर जानते हैं कि सीक्वल में मावरा के किरदार की वापसी का कोई सवाल ही पैदा नहीं उठता. उनका किरदार मर चुका है, चला गया है. मुझे नहीं पता वो ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं.''

दीपक मुकुट ने बताया कि 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल पर काम चालू हो चुका है. स्क्रिप्टिंग का प्रोसेस चल रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. जो सभी को चौंका देगी. ख़ैर, मावरा की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान को सपोर्ट करते हुए भारत की जवाबी कार्रवाई को 'कायराना' कहा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही उनकी और हर्षवर्धन की बहस हो गई थी. हर्षवर्धन ने कहा था कि अपने देश के साथ खड़े होना अच्छी बाद है मगर दूसरे देश का अपमान करना या नफरत फैलाना सही नहीं.

'सनम तेरी कसम' की बात करें तो ये 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मावरा और हर्षवर्धन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म उस वक्त तो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई. मगर बाद में ये यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हो गई. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए 2025 में न केवल इसे री-रिलीज किया गया, बल्कि इसका सीक्वल भी अनाउंस किया गया.

वीडियो: डायरेक्टर्स ने अनाउंस की 'सनम तेरी कसम 2', प्रोड्यूसर ने तगड़ा सुना दिया