The Lallantop
Logo

ड्रोन फुटेज में हाथ में बंदूक लिए दिखा आतंकी

स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारे जाने से पहले अपने ठिकाने बदल रहे थे.

इंडिया टुडे के मीर फ़रीद के एक्सक्लूसिव ड्रोन विज़ुअल्स दक्षिण कश्मीर में हाल ही में आतंकवाद विरोधी अभियान की सटीकता और तत्परता को दर्शाते हैं निगरानी ड्रोन ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की गतिविधियों पर नज़र रखने में अहम भूमिका निभाई. स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारे जाने से पहले अपने ठिकाने बदल रहे थे. अमरनाथ यात्रा के नज़दीक आने के साथ ही, सुरक्षा बलों ने शोपियां, त्राल और जंगल क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसका उद्देश्य किसी भी बचे हुए खतरे को खत्म करना है. क्या है पूरी वीडियो में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.