The Lallantop

स्टेज पर परफॉर्म करते-करते गिर गई 14 साल की लड़की, दौरे पड़े, अस्पताल में मौत हो गई

परिवार ने आरोप लगाए हैं कि अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं थी.

post-main-image
तेजस्विता अपनी वीडियोज़ के लिए असम समेत पूरे नॉर्थ-ईस्ट में बहुत पॉपुलर थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)

असम (Assam) की पॉपुलर बाल कलाकार तेजस्विता बरुआ (Tejaswita Baruah) का 5 अक्टूबर को निधन हो गया. तेजस्विता एक भक्ति कार्यक्रम में गा रही थीं, जब मंच पर ही वो गिर गईं. फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पूरा जिला शोक में डूब गया. इस शोक के साथ ग़ुस्सा भी है क्योंकि तेजस्विता के परिवार ने आरोप लगाए हैं कि उसकी मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई.

इंडिया टुडे नॉर्थ-ईस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, तेजस्विता माजुली कमलाबाड़ी ज़िले के डोरिया गांव की रहने वाली थीं. माजुली के आयरलैंड अकादमी में नवीं में पढ़ती थीं. उम्र, 14 साल. स्थानीय स्तर पर बहुत पॉपुलर थीं. अपने गाने और डांस वीडियोज़ के लिए.

कैसे हुई मौत?

मौक़ा था श्रीमंत शंकरदेव की जयंती का. 575वीं जयंती. श्रीमंत शंकरदेव 15वीं-16वीं शताब्दी के असमिया स्कॉलर थे. कवि, नाटककार, नर्तक, अभिनेता, संगीतकार और सामाजिक-धार्मिक सुधारक भी थे. तेजस्विता उन्हीं की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में परफ़ॉर्म कर रही थीं. अचानक से मंच पर ही गिर गईं. तुरंत माजुली के गोर्मुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो घंटे बाद सूचना आई कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.

हालांकि, तेजस्विता के परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन की तरफ़ से गंभीर लापरवाही की गई है. आरोप हैं कि अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं थी, जिसकी वजह से तेजस्विता की मौत हो गई. घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्विता को दोपहर 2:45 बजे अस्पताल लाया गया था. उसे लगातार दौरे पड़ रहे थे. दो विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. डॉक्टरों ने बताया कि उसे बचपन से ही दिल से जुड़ी दिक्कतें रही हैं. और, उसने अपनी दवा का कोर्स पूरा नहीं किया था.

इस मामले में माजुली ज़िला आयुक्त पुलक महंत ने तेजस्विता के इलाज की आंतरिक रिपोर्ट की पुष्टि की है. उन्होंने ऑक्सीजन की कमी के आरोप को ख़ारिज किया है. महंत ने इंडिया टुडे NE को बताया,

"क्योंकि लड़की को दौरे का इतिहास रहा है, तो न तो उसे दी जाने वाली दवाएं उसकी स्थिति को बेहतर कर सकीं, न ही उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा सका. डॉक्टरों ने ये भी कहा है कि लड़की को ज़रूरी ऑक्सीजन इनहेलेशन दिया गया था और अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन थी."

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने माजुली ज़िला अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट अमूल्य गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है.

कहीं गरबा तो कहीं डांस करते हुए हार्ट अटैक, इन लक्षणों को इग्नोर ना करें