The Lallantop

Jawan के बाप-बेटे वाले डायलॉग पर समीर वानखेड़े से रहा नहीं गया, कहा..

Shahrukh khan के बेटे आर्यन को गिरफ्तार करने वाले Sameer Wankhede ने क्या कहा जो वायरल...

Advertisement
post-main-image
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद समीर वानखेड़े ने एक ट्वीट किया. इसे फिल्म में मौजूद डायलॉग के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. (फोटो- ट्विटर/आजतक)

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. जिसके बाद से एक डायलॉग की खूब चर्चा हो रही है. डायलॉग में शाहरुख कहते हैं, 

Advertisement

‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’. 

शाहरुख के इस डायलॉग को लोग समीर वानखेड़े और उन तमाम लोगों पर तंज की तरह देख रहे हैं, जिनकी वजह से उनके बेटे आर्यन को जेल जाना पड़ा था. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद समीर वानखेड़े ने भी एक ट्वीट किया है. इसे फिल्म में मौजूद डायलॉग के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

समीर वानखेड़े ने निकोल लॉयन्स का एक कोट ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

“मैंने आग को चखा है और हर उस पुल की राख में डांस किया है जिसे मैंने कभी जलाया है. मुझे किसी भी नरक का डर नहीं है.- निकोल लॉयन्स.”

वानखेड़े ने ये कोट ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि ये कोट हमेशा उन्हें प्रेरित करता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर समीर वानखेड़े के इस ट्वीट के बाद लोग कई तरह के कॉमेंट्स करने लगे. कई लोगों ने तो इस बात पर आश्चर्य किया कि वानखेड़े अभी तक सर्विस पर हैं. एक अकाउंट से लिखा गया,

“ये अभी भी ड्यूटी पर हैं. मुझे तो लगा कि भ्रष्टाचार के मामले में इन्हें जेल हो गई होगी. भारत की न्याय व्यवस्था कभी समझ नहीं आई.”

सुहास यादव नाम के एक अकाउंट ने समीर वानखेड़े को जवान का प्रमोशन करने के लिए धन्यवाद कह दिया. उन्होंने लिखा,

“जवान को प्रमोट करने के लिए आपका धन्यवाद.”

स्वरूप मजूमदार नाम के एक सज्जन ने लिखा,

“ये डर अच्छा लगा. अभी तो बेल्ट ट्रीटमेंट बाकी है बाप से.”

फिल्म में अलग संदर्भ में है डायलॉग

‘जवान’ में शाहरुख खान बाप और बेटे का डबल रोल कर रहे हैं. जब बेटे वाला किरदार कहीं फंस गया, तो उसे बचाने के लिए शाहरुख का पिता वाला किरदार आता है. फिल्म में ये डायलॉग उसी वक्त आता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाहरुख ‘जवान’ में डबल नहीं, ट्रिपल रोल कर रहे हैं. सच्चाई क्या है, ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.


(ये भी पढ़ें: 'जवान' ट्रेलर में शाहरुख ने 'बाप-बेटे' वाला डायलॉग मारा, इंटरनेट समीर वानखेड़े को याद करने लगा)

वीडियो: दुबई के जवान ट्रेलर इवेंट से शाहरुख खान की स्पीच वायरल, पूरे इवेंट में क्या हुआ

Advertisement