The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jawan Trailer: A dialogue from Shahrukh Khan starrer movie goes viral and Sameer Wankhede started trending on social media

'जवान' ट्रेलर में शाहरुख ने 'बाप-बेटे' वाला डायलॉग मारा, इंटरनेट समीर वानखेड़े को याद करने लगा

"बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर." क्या ये समीर वानखेड़े से कहा गया है? जनता को तो पूरा भरोसा है.

Advertisement
jawan, shahrukh khan,
'जवान' ट्रेलर से वायरल हो रहे सीन का स्क्रीनशॉट.
pic
श्वेतांक
31 अगस्त 2023 (Updated: 31 अगस्त 2023, 05:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की Jawan का ट्रेलर आया. वैसे तो इस ट्रेलर में बहुत कुछ है, मगर पब्लिक फिल्म के एक डायलॉग पर अटक गई है. इस डायलॉग के बारे में कहा जा रहा है कि ये मेटा रेफरेंस है. माने असलियत और सिनेमा की लकीर को धुंधली करने वाली बात. कहा जा रहा है कि Aryan Khan को जिन चीज़ों से गुज़रना पड़ा, ये रेफरेंस उसी सिलसिले में है. ट्रेलर से उस डायलॉग का स्क्रीनशॉट और क्लिप सोशल मीडिया पर फैल चुके हैं. 

'जवान' ट्रेलर में एक डायलॉग सुनाई आता है-

"बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर." 

सिर्फ इतना ही नहीं, इसी डायलॉग के दौरान स्क्रीन पर एक क्रेडिट प्लेट चमकती है. जिस पर लिखा है- प्रोड्यूस्ड बाय गौरी खान. बाप डायलॉग बोल रहा है. मां ने उस फिल्म पर पैसा लगाया. इसे देखकर सोशल मीडिया चकराया हुआ है. ये भी कहा जा रहा है कि सिनेमाघरों में ये डायलॉग खूब तालियां-सीटियां बजवाने वाला है. लोगों का कहना है कि शाहरुख का ये डायलॉग समीर वानखेड़े और उन तमाम लोगों पर तंज है, जिनकी वजह से उनके बेटे आर्यन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसा माना जाता है एक ख़ास विचारधारा से शाहरुख के असहयोग की वजह से आर्यन खान को वो सब कुछ झेलना पड़ा था. उन्हें जेल तक जाना पड़ा. ट्रेलर के बाद से सोशल मीडिया पर समीर वानखेड़े अचानक से ट्रेंड होने लगे हैं. इस डायलॉग को लेकर क्या प्रतिक्रिया आ रही है, वो यहां देखिए-

हालांकि फिल्म में इस डायलॉग का संदर्भ अलग है. जैसे की सबको पता है कि शाहरुख फिल्म में बाप और बेटे का डबल रोल कर रहे हैं. जब बेटे का वाला किरदार कहीं फंस गया, तो उसे बचाने के लिए शाहरुख का पिता वाला किरदार आता है. फिल्म में ये डायलॉग उसी वक्त आता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाहरुख ‘जवान’ में डबल नहीं, ट्रिपल रोल कर रहे हैं. सच्चाई क्या है, ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. ख़ैर, ऐसा ही एक डायलॉग 'पठान' में भी था. जिसमें शाहरुख ने चार साल के बाद फिल्मों में अपनी वापसी की बात कही थी. वो लाइन थी-

"अब पठान के वनवास का टाइम खत्म हुआ."

ख़ैर, 'जवान' का ट्रेलर ओवरऑल फुल ऑन मसाला से भरपूर है. पब्लिक शाहरुख की धमाकेदार वापसी से खुश है. शाहरुख समेत सबको उम्मीद है कि ये फिल्म 'पठान' से भी बेहतर परफॉर्म करेगी. क्या होता है, ये अगले कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा. शुक्रवार यानी 1 सितंबर से देशभर में 'जवान' की अडवांस बुकिंग शुरू हो रही है. उस आधार पर ये अंदाज़ा लग पाएगा कि फिल्म कितनी बड़ी ओपनिंग लेने वाली है.

'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस पिक्चर को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. 'जवान' 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: 'जवान' म्यूजिक लांच में विजय सेतुपति ने बताई शाहरुख से नाराज़ रहने की कहानी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement