The Lallantop

जल्द ही भारत लौटेंगी अंजू, बच्चों की आती है याद, पति नसरुल्लाह ने क्या कहा?

अंजू के पति नसरुल्लाह ने बताया कि वो अगले महीने भारत अपने घर लौटेंगी क्योंकि वो मानसिक रूप से परेशान है. वो अपने बच्चों को बहुत याद करती हैं.

Advertisement
post-main-image
अगले महीने भारत आएगी अंजू! (फोटो- आजतक)

जुलाई में फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई अंजू मीणा (Anju Meena Pakistan) अब भारत लौटने वाली हैं. खबर है कि वो अपने बच्चों को बहुत ज्यादा याद कर रही है और उनसे मिलने ही वापस अपने घर लौटने वाली है. अंजू के पति नसरुल्ला ने बताया कि वो अगले महीने तक भारत लौटेंगी.

Advertisement

PTI को फोन पर दिए इंटरव्यू में अंजू के पति नसरुल्लाह ने खुलासा किया कि वो मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने बच्चों को बहुत ज्यादा याद करती हैं. बताया कि उनके पास वापस भारत जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. बता दें, अंजू की पहली शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी. उसी शादी से अंजू की 15 साल की एक बेटी और छह साल का बेटा है. 

नसरुल्लाह ने कहा कि वो नहीं चाहते कि अंजू का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो इसलिए बेहतर होगा कि वो अपने बच्चों से मिलने अपने देश चली जाएं. बताया कि पाकिस्तान में डॉक्यूमेंट का प्रोसेस पूरा करने के बाद अंजू वापस लौटेंगी, जिसमें एक महीने का वक्त लग सकता है. नसरुल्लाह ने बताया कि अगर वीजा मिल गया तो वो भी भारत आएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इस्लाम 'कबूल' किया, नसरुल्ला से 'शादी' कर ली? अब अंजू ने खुद बताया सच

34 साल की अंजू इस्लाम अपनाने के बाद अब फातिमा के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने 25 जुलाई को अपने 29 साल के दोस्त नसरुल्लाह से शादी की थी. नसरुल्लाह का घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है. दोनों साल 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. 

आजतक से बातचीत में अंजू ने बताया था कि वो अपने पति से जयपुर घूमने की बात बोल कर घर से निकली थीं. उनके मुताबिक, वो कागजात और वीजा लेकर पाकिस्तान आई हैं. यानी पूरे वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची हैं. बकौल अंजू, वो एक शादी में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचीं. अंजू ने बताया कि वो दिल्ली से अमृतसर होते हुए वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची थीं.

Advertisement

Advertisement