The Lallantop
Advertisement

सनी देओल सीमा हैदर और अंजू की लव स्टोरी पर बोले, "आलोचना नहीं होनी चाहिए, उनकी अपनी जिंदगी है"

सनी देओल ने सीमा हैदर और अंजू पर ये भी कहा कि सही या गलत उन्हें खुद पता है.

Advertisement
sunny-deol-sima-haidar
सनी देओल और सीमा-सचिन
pic
अनुभव बाजपेयी
8 अगस्त 2023 (Updated: 8 अगस्त 2023, 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 की रिलीज में सिर्फ चंद रोज़ बचे हैं. फिल्म का ज़ोरदार प्रमोशन चालू है. फिल्म से जुड़े लोग पूरे देश में घूम रहे हैं. इंटरव्यूज भी दे रहे हैं. इसी सिलसिले में सनी देओल ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म से जुड़े तमाम मसलों पर बात की. चूंकि इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान का ऐंगल भी जुड़ा हुआ है, इससे जुड़े कई सवाल उनसे पूछे गए. साथ ही हालिया भारत-पाक प्रेम कहानी सीमा हैदर और अंजू पर भी सनी ने अपनी बात रखी.

'गदर' एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें पाकिस्तान की लड़की और भारत के लड़के को आपस में प्यार हो जाता है. आजकल भी दो मामलों में ऐसा हुआ है. सीमा हैदर भारत आईं हैं. अंजू पाकिस्तान गई हैं. ऐसे में सनी से सवाल हुआ कि क्या आपकी फिल्म लोगों को क्रॉस बॉर्डर लव के लिए प्रेरित कर रही है. इस पर सनी देओल हंसते हुए कहते हैं:

मुझे नहीं लगता. आजकल टेक्नोलॉजी की मदद से ऐप के ज़रिए लोग मिल रहे हैं. चूंकि उनमें एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स डेवलप होती हैं. इसलिए स्वाभाविक रूप से वो मिलना और साथ रहना चाहते हैं.

उन्होंने क्रॉस बॉर्डर लव पर बात करते हुए आगे एक बहुत सेंसिबल बात कही.

ये जीने का तरीका है. इस पर हमें बहुत ज़्यादा गौर नहीं करना चाहिए. न ही इस बात पर बहुत ज़ोर देने की ज़रुरत है. इस बात की आलोचना भी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि ये उनकी अपनी ज़िंदगी है. सही है या गलत है ये उन्हें खुद पता है.

इसी इंटरव्यू के दौरान उनसे उन्होंने इस बात का भी जवाब दिया, कि सनी देओल की फिल्मों ने एंटी-पाकिस्तान सेंटीमेंट को भुनाने की कोशिश की और उसी से पैसा बनाया. सनी ने कहा:

मैंने जब ‘गदर’ की थी, तो चाहे राइटर या डायरेक्टर जहां भी ले जाना चाह रहे थे, मैं उस कैरेक्टर को यहां-वहां जाने नहीं दे रहा था. क्योंकि कैरेक्टर एक इंसान है और इंसानियत हर जगह है. वो आदमी पाकिस्तानी बनने को राज़ी था. वो कुछ भी करने को राज़ी था. वो बस अपने परिवार के साथ रहना चाहता था. तारा सिंह के लिए सरहद जैसी चीज़ों का कोई मतलब नहीं.

बहरहाल, 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसमें सनी देओल के साथ उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं. 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की OMG 2 भी आएगी. दोनों बड़े स्टार्स की फ़िल्में हैं. लेकिन फिलहाल एडवांस बुकिंग में 'गदर 2' काफी आगे चल रही है. बाक़ी असली भेद तो 11 अगस्त को ही खुलेगा. आप भी इंतज़ार करिए और हम भी करते हैं.

वीडियो: गदर 2 के लिए सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल सबकी फीस पता चल गई है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement