अनिल कुमार सौमित्र. कभी मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया सेल हेड थे. अब IIMC (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन) दिल्ली में बतौर प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं. अनिल कुमार सौमित्र को मई 2019 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था. इन्होंने महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' कह दिया था. जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. कहा था कि सौमित्र की सोशल मीडिया पोस्ट पार्टी की नैतिकता, विचारों और सिद्धांतों के खिलाफ है.
अनिल सौमित्र IIMC में प्रोफेसर बने, कभी गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' बताया था
मध्य प्रदेश BJP मीडिया सेल हेड रहे सौमित्र को इस कमेंट के बाद पार्टी ने सस्पेंड कर दिया था.

अनिल कुमार सौमित्र ने महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कह दिया था.
तस्वीर साभार- सोशल मीडिया.
क्या था फेसबुक पोस्ट अनिल कुमार सौमित्र ने फेसबुक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में लिखा था,
इस पोस्ट के बाद बीजेपी ने सौमित्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. तत्कालीन बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था कि-सौमित्र को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी से निलंबित कर दिया था. हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब सौमित्र को पार्टी से निलंबित किया गया. इससे पहले भी 2013 में उन्हें सस्पेंड किया गया था. उस दौरान वो मध्य प्रदेश में भाजपा के मुखपत्र, चरैवेति के संपादक थे. चरैवेति पत्रिका में कैथोलिक चर्च में ननों के यौन शोषण पर एक लेख छापने के बाद उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, IIMC ने सौमित्र की नियुक्ति की पुष्टि की है. 26 अक्टूबर को जारी एक आदेश के मुताबिक इस पद के लिए 60 से अधिक आवेदकों का इंटरव्यू लिया गया. IIMC ने सौमित्र को 20 अक्टूबर को ऑफर लेटर भेजा था. उनका इंटरव्यू सितंबर के पहले सप्ताह में हुआ था. श्री सौमित्र नौकरी जॉइन करने के दिन से दो सालों तक प्रोबेशन पीरियड में रहेंगे. सौमित्र की नियुक्ति को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया.IIMC Director General संजय द्ववेदी ने भी इस प टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के. भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए. कुछ लायक तो कुछ नालायक.ये पोस्ट देखिए:
