The Lallantop

आतंकी लॉन्चपैड हुआ धुआं-धुआं, सबूत मांगने वाले ये वीडियो देख लो

Indian Army Attack On Terror Launch Pads: आर्मी की ओर से जारी पूरा वीडियो एक मिनट 26 सेकंड का है. इसे सुबह 11:50 पर जारी किया गया. वीडियो में भारतीय सेना के जवान कार्रवाई करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में हमले से पहले और बाद के फोटो भी लगाए गए हैं.

post-main-image
10 मई को ब्रीफिंग के बाद जारी किया वीडियो. (वीडियो ग्रैब)

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. LOC पर सीमा पार से भारत की ओर लगातार गोलाबारी हो रही है. भारत भी जवाबी हमले कर रहा है. 10 मई को विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के बाद भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग (Indian Army Attack On Terror Launch Pads) में पाकिस्तान के लॉन्च पैड तबाह करने का सबूत दुनिया के सामने रखा.

आर्मी ने यह वीडियो अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए भारतीय सेना ने लिखा, 

8 और 9 मई 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के पाकिस्तान के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड पर जवाबी हमला किया. इन लॉन्च पैड को नेस्तनाबूद कर दिया गया. 

पोस्ट में आगे कहा गया, 

ये आतंकवादी लॉन्च पैड नियंत्रण रेखा के करीब मौजूद हैं. ये लॉन्च पैड्स भारतीय नागरिकों और सुरक्षाबलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के सेंटर थे. भारतीय सेना की तुरंत और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर और क्षमताओं को एक अहम झटका दिया है.

आर्मी की ओर से जारी पूरा वीडियो एक मिनट 26 सेकंड का है. इसे सुबह 11:50 पर जारी किया गया. वीडियो में सेना के जवान पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में लॉन्च पैड्स के हमले से पहले और बाद के फोटो भी लगाए गए हैं. 

K
सेना की ओर से तबाह किए आंतकी लॉन्च पैड्स. (वीडियो ग्रैब) 

LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी सारी खबरें लाइव पढ़ें

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भारतीय सेना के जवान की ओर से आतंकी लॉन्चपैड्स पर दागे गए गोले सटीक निशाने पर लग रहे हैं. जिस भी आतंकी लॉन्चपैड्स पर निशाना लगाया गया वहां से धुआं उठता दिखाई दे रहा है.

P
हथियारों का इस्तेमाल करते सेनवा के जवान. (वीडियो ग्रैब)

भारत के जवान मुस्तैदी से पाकिस्तान को जवाब देते दिख रहे हैं. जवाबी कार्रवाई में सेना के जवान हेवी और लाइट मशीन गन का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. आतंकी लॉन्चपैड्स पर मोर्टार दागे जा रहे हैं.

K
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते जवान. (वीडियो ग्रैब)

गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना के जवानों पर मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है. यह मुस्कुराहट जवानों का कॉन्फिडेंस बयां करती है. यह दिखाता है सेना के जवान पूरे जोश में हैं. 

दूसरी तरफ, शनिवार सुबह भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में कई अहम जानकारियां साझा की गईं. ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार रात को पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी. उसने लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया. 

pakistan india army press conference live
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी. (वीडियो ग्रैब)

कर्नल सोफिया के मुताबिक, इन हमलों में पठानकोट-भुज एयरबेस को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. लेकिन ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का पाकिस्तान का दावा बिलकुल गलत है. भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह सुरक्षित है. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के पांच एयरबेस को निशाना बनाया है. 

वीडियो: कहानी पहले ड्रोन युद्ध की, कैसे और किसके बीच में लड़ा गया था जान लीजिए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स