The Lallantop

अमृतसर पर हमला करने आया पाकिस्तान का ड्रोन, आर्मी ने उड़ा दिए परखच्चे, वीडियो रिलीज

Pakistan Drone at Amritsar: पाकिस्तान ने अमृतसर के रिहायशी इलाकों पर सशस्त्र ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. जिसे भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है. इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है.

post-main-image
पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया गया (फोटो: ANI)

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में फिर से हमला किया है. भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है (India Pakistan tension). शनिवार, 10 मई की सुबह पाकिस्तान ने अमृतसर के रिहायशी इलाकों पर सशस्त्र ड्रोन हमला करने की कोशिश की. जिसे भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है. इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है.

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने आधिकारिक अकाउंट से बयान जारी किया. जिसमें कहा गया,

पश्चिमी सीमाओं पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के ज़रिए खुलेआम तनाव बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. आज तड़के लगभग 5 बजे एक ऐसी ही घटना में, कई दुश्मन सशस्त्र ड्रोन खस्सा कैंट, अमृतसर के ऊपर उड़ते देखे गए. हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन दुश्मन ड्रोन को मार गिराया. भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और आम नागरिकों को खतरे में डालने की पाकिस्तान की यह नापाक कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

साथ ही एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें पाकिस्तानी ड्रोन आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. रक्षा अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया,

पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर में “Byker YIHA III" आत्मघाती ड्रोन लॉन्च किए, जिससे पंजाब के रिहायशी इलाकों को खतरा पैदा हो गया. आज (10 मई की) सुबह 5 बजे सेना की एयर डिफेंस गन ने इस प्रयास को विफल कर दिया, जिससे ड्रोन हवा में ही नष्ट हो गया. ड्रोन का उद्देश्य नागरिक क्षेत्रों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना था.

ये भी पढ़ें: कल रात ऐसे तबाह हुए पाकिस्तान के ठिकाने, इंडियन आर्मी ने जारी कर दिया वीडियो

YIHA-III आत्मघाती ड्रोन

तुर्किए की रक्षा फर्म ने इस ड्रोन को बनाया है. इस ड्रोन में OMTAS एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल लगी होती है. ये ड्रोन मिसाइल बॉडी पर आधारित होता है और पीछे की ओर प्रोपेलर इंजन लगा होता है. इस डिजाइन के चलते ये हल्का भी रहता है और स्पीड भी बनाये रखता है. 

Byker YIHA III Kamikaze
YIHA-III कामिकेज़ ड्रोन (फोटो: सोशल मीडिया)

YIHA-III एक आत्मघाती ड्रोन है. जिसे दुश्मन की वायु रक्षा प्रणालियों और रडार ठिकानों पर हमला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह कई घंटों तक हवा में रह सकता है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पाकिस्तान के ड्रोन मिसाइलों को कैसे तोड़ रही भारतीय सेना?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स