आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक़ सबसे ज्यादा सीटें चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी को मिलती दिख रही है. और NDA की सरकार बनती दिख रही है. टीडीपी को 78-96, बीजेपी को 4-6, JSP को 16-18 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह NDA 98-120 सीटें जीत सकता है. वहीं, कांग्रेस को 0-2, YSRCP को 55-77 सीटें मिलने का अनुमान है.
Exit Poll: आंध्र प्रदेश विधानसभा में जगन मोहन रेड्डी को नुकसान, चंद्रबाबू नायडू का क्या होगा?
आंध्र प्रदेश के एग्जिट पोल में Chandrababu Naidu को कितनी सीटें?


वोट प्रतिशत की बात की जाए तो आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जगन की पार्टी YSRCP को सबसे ज़्यादा वोट शेयर मिलता दिख रहा है. उनकी पार्टी को 44 फीसदी वोट मिल सकते हैं. चंद्रबाबू नायडू की तेगुलू देशम पार्टी (TDP) दूसरे नंबर पर है. उनकी पार्टी को 42 फ़ीसदी वोट शेयर मिल सकता है. इसके बाद बीजेपी को 2 फ़ीसदी, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को 7 फ़ीसदी और कांग्रेस को 2 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं. गठबंधन के लिहाज से देखने पर NDA को 51 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं. NDA अलायंस के तहत बीजेपी-टीडीपी और पवन कल्याण की जनसेना मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

सर्वे के मुताबिक़, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में NDA के खाते में पुरुषों के 54 फ़ीसदी वोट, तो महिलाओं के 48 फ़ीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि YSRCP को महिलाओं के 48 फ़ीसदी, तो पुरुषों के 41 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं. इंडिया ब्लॉक को पुरुषों और महिलाओं के 2-2 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं.

एग्जिट पोल के मुताबिक़, आंध्र प्रदेश के शहरी इलाक़े में NDA को 53 फ़ीसदी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 50 फ़ीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि YSRCP को शहरी इलाक़े में 42 फीसदी और ग्राणीण क्षेत्र में 45 फ़ीसदी वोट मिल सकता है. वहीं, इंडिया ब्लॉक को शहरी इलाक़े में 2 फ़ीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में भी 2 फ़ीसदी वोट मिलने का अनुमान है. साथ ही, अन्य के खाते में शहरी और ग्रामीण इलाक़े में 3-3 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें - बंपर जीत के अनुमान के बीच BJP को किन राज्यों हो रहा नुकसान?
आंध्र प्रदेश में 2019 के चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने चंद्रबाबू नायडू को हराते हुए जोरदार जीत दर्ज की थी. जगह मोहन की पार्टी को 151 सीटें मिली थीं. जबकि नायडू की पार्टी मात्र 23 सीट पर सिमट गई थी. नायडू को 79 सीटों का नुकसान हुआ. जबकि रेड्डी की पार्टी को 83 लैंडस्लाइड विक्ट्री के बाद जगन मोहन रेड्डी मुख्यमंत्री बने.
2019 में तेलगु सिनेमा के बड़े स्टार पवन कल्याण ने राजनीति में एंट्री ली. उनकी पार्टी जेएसपी ने एक सीट भी हासिल की थी.
वीडियो: जगन मोहन रेड्डी के ट्रैप में फंसे चंद्रबाबू नायडू ने ये बड़ी गलती कर दी