The Lallantop

अनंत अंबानी की 22 करोड़ वाली घड़ी आप भी पहन सकते हैं मगर शर्त ये है

Anant Ambani के हाथ में एक अनोखी घड़ी देखी गई. जो इस वक्त सुर्खियों में है. इस घड़ी को Richard Mille कंपनी ने बनाया है. जिसका नाम है- ‘RM 52-04 Skull Blue Sapphire’. ये घड़ी दुनिया की सबसे दुर्लभ घड़ियों में से एक है. क्यों, बताते हैं.

Advertisement
post-main-image
इस घड़ी को रिचर्ड मिल कंपनी ने बनाया है (फोटो: इंस्टाग्राम-@theindianhorology)

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी घड़ियों के खूब शौकीन हैं (Anant Ambani Luxury Watch). उनके पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन घड़ियों का कलेक्शन है. वे ज्यादातर रिचर्ड मिल (Richard Mille), पाटेक फिलिप (Patek Philippe), ऑडेमर्स पिगुएट (Audemars Piguet) जैसे लग्जरी ब्रांड के पीस पहनते हैं. हाल ही में, उनके हाथ में एक अनोखी घड़ी देखी गई. जो इस वक्त सुर्खियों में है. इस घड़ी को रिचर्ड मिल कंपनी ने बनाया है. जिसका नाम है- ‘RM 52-04 Skull Blue Sapphire’. ये घड़ी दुनिया की सबसे दुर्लभ घड़ियों में से एक है. क्यों, बताते हैं.

Advertisement
दुनिया में सिर्फ तीन पीस

रिचर्ड मिल एक स्विस घड़ी बनाने वाली एक कंपनी है. जो स्विट्ज़रलैंड के लेस ब्रेउलेक्स में स्थित है. इस घड़ी को ऊंची कीमतों और अपने खास डिजाइन के लिए जाना जाता है. इसी कंपनी ने ‘RM 52-04’ घड़ी को भी बनाया है, जिसकी कीमत है 2,625,000 अमेरिकी डॉलर. यानी तकरीबन 22 करोड़ रुपये है.

ये घड़ी सिर्फ इसलिए खास नहीं है क्योंकि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. बल्कि ये घड़ी इसलिए खास है क्योंकि कंपनी ने अब तक इसके सिर्फ तीन पीस ही बनाए है. जिनमें से एक अनंत अंबानी के पास है. इंस्टाग्राम पेज, द इंडियन हॉरोलॉजी (@theindianhorology) के मुताबिक, यह घड़ी केवल रिचर्ड मिल के सबसे बेहतरीन कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Anant Ambani की करोड़ों वाली घड़ी कोई रईसी नहीं बल्कि सोची-समझी...

कैसा है घड़ी की डिजाइन?

बर्फ के टुकड़े जैसी दिखने वाली इस घड़ी को नीलम के एक टुकड़े से बनाया गया है और इसमें टोन्यू-आकार के केस में समुद्री डाकू की खोपड़ी और क्रॉसबोन है. इंडियन हॉरोलॉजी के मुताबिक, 42.7mm x 50mm के केस में न केवल स्पाइन स्क्रू शामिल हैं, बल्कि किनारों पर कुछ कट-आउट भी हैं. खोपड़ी का पिछला हिस्सा, सेंटर ब्रिज के रूप में नीलम केसबैक के जरिए दिखाई देता है. इसके अलावा चार पतली लाइनें मूवमेंट को नीलम केस से जोड़ती हैं. जो समुद्री डाकू के झंडे की हड्डियों की तरह दिखती हैं.

Advertisement

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की शादी इसी महीने 12 जुलाई, 2024 को हुई थी. इससे पहले भी अनंत अंबानी लग्जरी घड़ियो को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.

वीडियो: अनंत अंबानी की शादी में बम की बात कर फंस गया X यूज़र, मुंबई पुलिस ने क्या एक्शन ले लिया?

Advertisement