अमां यार, कहां मोबाइल-ओबाइल के चक्कर में पड़े हो. आज ये डील दिख रही है, कल को दूजी दिखने लगेगी. अब रोज-रोज क्या फोन ही खरीदते रहोगे! यहां आए हो, तो बैठो थोड़ी देर. बकैती की जाए. देश में नया राष्ट्रपति बनने जा रहा है, कुछ उसके बारे में भी पढ़ा-सुना जाए. पीएम मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी में चिप लगवाई है, ये खबर तो पहले ही मिल गई होगी आपको. देश के जिम्मेदार नागरिक हैं आप.
ऐमजॉन पर 94% डिस्काउंट पर मिल रहा है ये मोबाइल, लेओगे?
94 समझते हैं न... नाइंटी फोर. उत्ते परसेंट.

क्या? मजा नहीं आ रहा?
भइया हमें भी नहीं आया था. ऐमजॉन की वेबसाइट पर जाकर हमें भी वैसा ही लगा था, जैसे आपको इस आर्टिकल की शुरुआत में लग रहा है. ऐमजॉन पर 94% डिस्काउंट पर फोन मिल तो रहा है, लेकिन इतने डिस्काउंट के बाद भी इस फोन की कीमत 10 हजार से ऊपर है. ये देखिए.

ऐमजॉन पर इस फोन का प्राइस पहले 1.81 लाख किया गया, फिर 94% डिस्काउंट दिया गया. कीमत वापस उतनी ही.
इसे कहते हैं 'काटना'. ऐमजॉन काट रहा है. ये ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट्स की नई नीचता है. पहले तो ये किसी प्रोडक्ट की कीमत इतनी बढ़ा देंगे कि वो सबकी औकात से बाहर हो जाएगा. अब आप बताओ, दो लाख का फोन कोई खरीदेगा क्या? यहां एप्पल का फोन देखकर ही आंखें बाहर आ जाती हैं. किडनी बेचनी पड़ जाती है. ये दो लाख का फोन बेच रहे हैं.
वो भी कौन सा... Huawei Honor 5X, जो दूसरी वेबसाइट्स पर बिना किसी डिस्काउंट के लगभग इतनी ही कीमत पर बिक रहा है.

फ्लिपकार्ट पर उसी फोन की लगभग वही कीमत
ऐमजॉन के इस झोल के बारे में हमें हमारे एक रीडर दीपक जोशी ने बताया, जो खुद को लुटे-पिटे उपभोक्ताओं में से एक बताते हैं. उन्होंने ऐमजॉन का ये प्रिंटशॉट दिखाते हुए लिखा था कि कैसे कंपनियां कीमतें हजार गुना तक बढ़ा देती हैं, फिर खूब डिस्काउंट की बात कहती हैं. क्राइम है ये. कंज्यूमर फोरम में शिकायत हो, तो लेने के देने पड़ जाएंगे ऐमजॉन को. दीपक जागरूक नागरिक हैं. उन्होंने हमें बताया. हम आपको बता रहे हैं.
अगर आपको भी कुछ ऐसा पता चले, तो हमें बताइए. हमारी ईमेल आईडी है lallantopmail@gmail.com हम दूसरों को बताएंगे.